
Bigg Boss Ott 3: लाइट बंद होते कृतिका के जागे ‘अरमान’, कंबल के अंदर कपल हुआ इंटीमेट?
Bigg Boss Ott 3: रियलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांस कई बार देखा जा चुका है। इस बीच अरमान मलिक और कृतिका मलिक का इंटीमेट मोमेंट सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) बिग बॉस ओटीटी 3 के चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बनी रहती है। हाल ही में अरमान मलिक और कृतिका के कई रोमांटिक मोमेंट्स दर्शकों के सामने आए हैं। हर दिन दोनों का कोई न कोई नया वीडियो सामने आ जाता है, लेकिन अब जो दोनों को कैमरे पर स्पॉट किया गया उसे देखकर कहीं पायल मलिक को गुस्सा ना आ जाए। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोज में दोनों के बेड के कोजी मोमेंट्स कैप्चर हो गए।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में दिखा कि अरमान और कृतिका एक ही ब्लैकेंट ओढ़े हुए थे। इसके बाद अरमान के कुछ हैंड मूवमेंट्स दिखते हैं ब्लैंकेट के अंदर। फिर वह कृतिका को देखकर स्माइल करते हैं। वहीं कृतिका भी उन्हें देखकर स्माइल करती हैं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर दोनों के इस वीडियो पर काफी नेगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं। कोई लिख रहा है कि शो में आए हो, पता है सब 24 घंटे रिकॉर्ड होता है। वहीं एक ने लिखा कि दोनों को देखकर पायल का क्या हाल होता होगा।
वहीं पायल जो हैं रोज व्लॉग बनाकर शो या अरमान, कृतिका को लेकर बात करती रहती हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह बता रही हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिविटी मिल रही है। पायल ने तो यह तक कह दिया कि अरमान और कृतिका नहीं पसंद तो मत दो वोट उन्हें और बाहर निकाल दो।
Bigg Boss Ott 3 के बीते एपिसोड में अरमान मालिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था, जिसका मामला कई दिनों तक चर्चा में बना रहा। शो में अब भी इस मैटर का जिक्र होता है। वीकेंड का वार में आकर पायल ने विशाल का भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद अरमान, विशाल पर गरज पड़े और गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया।