IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, यहां देखें लाइव मैच
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला बर्मिंघम में भारतीय समय के मुताबिक रात 9:00 बजे से खेला जाएगा।
IND vs PAK WCL 2024 Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था। इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे है। लीग में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने हिस्सा लिया था। सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, विंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहुंची थी। खिताबी मुकाबला शनिवार (13 जुलाई) को बर्मिंघम में खेला जाएगा।
युवराज सिंह के पास टीम की कमान
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 255 रन का लक्ष्य रखा था। युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने धमाकेदार अर्धशतक जड़े। ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 168 रन ही बना सकी। उधर पाकिस्तान ने विंडीज के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा. कैरेबियाई टीम 178 रन पर ढेर हो गई। भारत की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं जबकि पाकिस्तान की कमान यूनिस खान के हाथों में है।भारत और पाकिस्तान का ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
बहाव रिजाज शानदार गेंदबाज हैं और वो मध्यक्रम में विकेट निकालने में माहिर हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक अपनी गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया है और वो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल भी हो सकते हैं। बहाव रियाज ने इस लीग में अब तक 6 मैचों में हिस्सा लिया है और उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं साथ ही वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शोएब मलिक के साथ पहले स्थान भी हैं।