VIP प्रमुख मुकेश साहनी पिता की निर्मम हत्या… बिहार में मचा सियासी घमासान
Mukesh Sahani’s Father Murder: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। हत्या इतनी बेहरमी से की गई है कि पेट से आंतें और चेहरे से आंखें बाहर आ गईं. पुलिस की मानें तो दरभंगा के सुपौल बाज़ार स्थित उनके घर से जीतन साहनी का क्षत विक्षत शव मिला है.
दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की है. घटना का कारण साफ नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही स्थिति साफ होगी. मुकेश हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार में RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ हेलिकॉप्टर यात्रा से चर्चा में आए थे.
जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के पिता जीतन साहनी जिस कमरे में सो रहे थे वहीं उन पर हमला किया गया है. कमरे में चारों ओर खून फैला हुआ था. यह मुकेश सहनी का पैतृक आवास है. लेकिन सहनी के पिता आलीशान घर को छोड़कर ईंट के जर्जर घर में रहते थे. यहां उनके पिता अकेले ही रहते थे. यहां पास में ही मुकेश सहनी का बंगला है. लेकिन पिता उसमें नहीं रहते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि जीतन साहनी बहुत सहज और समाजिक व्यक्ति थे.
परिजन ने क्या कहा?
परिजन ने बताया कि रात में 11 बजे उनसे बात हुई थी. जब सुबह उन्होंने गेट नहीं खोला तो लोगों के घर से पीछे जाकर देखा. तो पता चला कि दरवाजा टूटा हुआ था. जब लोगों ने अंदर देखा तो आलमीरा भी टूटी पड़ी थी और अंदर शव क्षत- हालत में शव पड़े थे.
सहनी के परिवार में कौन-कौन?
जीतन सहनी के 2 बेटे हैं- मुकेश सहनी और संतोष सहनी, दोनों बेटे बाहर रहते हैं. जीतन सहनी गांव में स्थित घर में अकेले रहते थे. मुकेश सहनी की मां का निधन 8 साल पहले ही हो गया है. एक बेटी रिकूं सहनी है, जिनकी शादी पहले ही हो गया था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है.
पटना से एसटीएफ की टीम हुई रवाना
इस हत्याकांड को लेकर जांच तेजी से हो रही है. दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना अंतर्गत हत्या के इस मामले में पुलिस का कहना है कि एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. वहीं पटना से एसटीएफ की टीम दक्ष पदाधिकारियों सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. पुलिस उप-महानिरीक्षक दरभंगा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन हो चुका है.
जीतन राम मांझी ने कहा- गंभीरता से हो जांच
मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए कि आखिर इस तरह की घटना क्यों हुई है. आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज के प्रतिपादक तो आरजेडी है, इसलिए उन्हें जंगलराज की याद आ रही है.
सीबीआई जांच की उठी मांग
मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर अब सीबीआई से जांच कराने की मांग उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा कि विकासशील पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है. दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द से जल्द अपराधियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाएगी. मुकेश सहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं हैं.
ये भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 जवान शहीद
ट्रंप की सुरक्षा में भारी चुक; पीछे थे स्नाइपर..फिर भी हो गया अटैक?
केंद्र के ‘संविधान हत्या दिवस’ के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज…