
Sawan: सावन का पहला और आखिरी सोमवार कब है?
Sawan ka pehla somvar: हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है। इस बार का श्रावण मास की विशेषता यह है कि सावन माह का शुभारंभ बाबा भेालेनाथ का शुभ दिवस सोमवारी पूजा से हो रही है।
Sawan Somwar 2024: हिंदू धर्म में श्रावण मास को बहुत ही खास माना गया है, क्योंकि इस पूरे माह भगवान शिव की पूजा-आराधना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, सावन मास भगवान शिव को सबसे प्रिय है। इस पवित्र मास में शिव जी की जलाभिषेक, दूध अभिषेक के साथ बेलपत्र , धतूरा आदि चढ़ाने से वह अति प्रसन्न होते हैं और आपके हर एक कष्ट को हर लेते हैं। इसके साथ ही सुख-समृद्धि, मनोवांछित फल पाने का आशीर्वाद देते हैं। बता दें कि इस साल पूरे 5 सावन सोमवार पड़ रहे हैं। आइए जानते हैं पहला सावन सोमवार कब है।
किस दिन है सावन का पहला सोमवार 2024
वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है। उस दिन सावन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि होगी। यह तिथि दोपहर 01:11 पी एम तक रहेगी।
Sawan Somwar 2024 में पड़ने वाला 5 सोमवार व्रत
- 22 जुलाई पहली सोमवारी व्रत
- 29 जुलाई दूसरी सोमवारी व्रत
- 05 अगस्त तीसरी सोमवारी व्रत
- 12 अगस्त चौथी सोमवारी व्रत
- 19 अगस्त पांचवी सोमवारी व्रत
3 शुभ योग में है सावन का पहला सोमवार
सावन के पहले सोमवार के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. उस दिन प्रीति योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र का संयोग बना है. उस दिन प्रीति योग सुबह से लेकर शाम 5 बजकर 58 मिनट तक है, उसके बाद से आयुष्मान योग बन जाएगा. वहीं श्रवण नक्षत्र सुबह से लेकर रात 10 बजकर 21 मिनट तक है. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह में 5 बजकर 37 मिनट से रात 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगा।
मान्यता है कि जो भी सावन के सोमवार में भगवान भोलेनाथ की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करता है उसे मनचाहा वर या वधू प्राप्त होता है। इसके अलावा सावन के सोमवार का व्रत रखने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और इसके अलावा राहु-केतु का अशुभ प्रभाव दूर होता है। वहीं सावन के मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रकने से मां पार्वती की कृपा से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।