
Bigg Boss OTT 3: लवकेश और साई की लड़ाई पर एल्विश की धमकी? कहा- मेरे होते हुए…
Bigg Boss OTT: रियलिटी शो बिग बॉस में साई केतन राव और लवकेश कटारिया के बीच हाथापाई हुई है। अब इस लड़ाई पर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश का रिएक्शन आया है।
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रतियोगी पहले दिन से ही सुर्खियों में हैं। एक टास्क के दौरान लवकेश कटारिया और साई केतन राव के साथ तीखी बहस हुई। जैसा कि हम सभी जानते हैं, लवकेश बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के सबसे अच्छे दोस्त हैं। उनकी लड़ाई देखने के बाद, एल्विश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया जिसमें वह इमली अभिनेता को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
साई और लव की लड़ाई पर एल्विश का रिएक्शन
एल्विश यादव ने अपने ब्लॉग ‘साई केतन की बदमाशी’ में अपने दोस्त लवकेश, लक्ष्य और अर्चित की टांग खिंचाई करते हुए कहा है कि मैं कहता हूं लड़ जा भाई, डंक मार दे। घटना पर बात करते हुए एल्विश कहते हैं कि साई ने लड़ाई की शुरुआत की है और लवकेश को गाली दी है। इसके बाद लवकेश ने रिएक्ट किया है। एल्विश ने आगे कहा कि दोनों ने जो गालियां दीं वो लड़कियों की ओर इशारा करती हैं और साई को ये पता होना चाहिए।
ब्लॉग के आखिर में एल्विश कहते नजर आते हैं कि कैसे समाज और बिग बॉस के घर में भी लड़ाइयां नहीं होनी चाहिए। इसके बाद एल्विश कहते हैं कि उन्होंने अभी तक साई को धमकी नहीं दी है, लेकिन बाहर तो किसी के बस की नहीं है जो ऐसे कर देता कटारिया के आगे मेरे हुते हुए, पकड़ लेंगे उसको वहीं। इसके बाद, एल्विश मजाक में कहते हैं कि अभी तक उन्होंने धमकी नहीं दी थी, लेकिन अब दे रहे हैं।