हार्दिक के साथ हुआ खेला, सूर्यकुमार यादव होंगे नए टी20 कप्तान?
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज के लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
हार्दिक पांड्या के टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनने का सपना चकनाचूर होता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड के अंदर सूर्यकुमार यादव को नया टी20 कप्तान बनाए जाने पर सहमति बन गई है। इस बात का आधिकारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है जो गुरुवार को श्रीलंका दौरे के (IND vs SL) लिए टीम की घोषणा के साथ हो जाएगा।
बीसीसीआई सूत्र ने बात करते हुए बताया कि सूर्यकुमार के नाम को गौतम गंभीर, वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्राथमिकता दी है। यही नहीं सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक भारतीय टीम के कप्तान रहेंगे। बता दें कि हार्दिक पांड्या की फिटनेस चिंता का विषय रही है। सेलेक्टर्स ने उनके नाम पर भी चर्चा की। हालांकि, लंबे समय की कप्तानी के लिए सूर्यकुमार को प्राथमिकता दी है।
बता दे कि सूर्यकुमार ने टी20I में भारत के लिए 7 मैच में कप्तानी की है। इस दौरान पांच मैच जीते और दो मैच गंवाए हैं। सूर्या का विनिंग प्रतिशत 71.42 है। सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक 68 मैच में 43.33 की औसत और 167.74 की स्ट्राइक रेट से 2340 रन बना चुक हैं।