IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन, UPSC ने दर्ज कराई FIR?

IAS Pooja Khedkar: आज कल विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी(UPSC) ने बड़ा एक्शन लिया है. यूपीएससी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि पूजा ने परीक्षा में ज्यादा मौके उठाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने विवादित प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपीएससी ने खेडकर के खिलाफ फर्जी पहचान बताकर सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है।

विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर आरोप है कि पूजा ने परीक्षा में ज्यादा मौके उठाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है. उन पर फर्जी पहचान पत्र के जरिए सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने का भी आरोप है.पूजा अब भविष्य में परीक्षा नहीं दे सकेंगी. इस पर भी रोक लगा दी गई है.

बता दें कि 2023 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी खेडकर के ऊपर हाल ही में पुणे में ट्रेनिंग के दौरान पावर और विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था।

Back to top button