पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, जानें प्रमुख महानगरों में रेट
नई दिल्ली। लगातार तीन दिनों तक दाम स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है।
डीजल की कीमत में 24 से 27 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है वहीं पेट्रोल की कीमत भी 23 से 25 पैसे तक बढ़ी हैं।
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 75.13 84.95
कोलकाता 78.72 86.39
मुंबई 81.87 91.56
चेन्नई 80.43 87.63
(कीमत रुपये प्रति लीटर में है।)
डीजल के दामों में हो चुकी है 12 रुपये की बढ़ोत्तरी
विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान हालात को देखते हुए कच्चे तेल के दाम 60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकते हैं। ऐसे में पेट्रोल के दाम 100 प्रति लीटर तक भी पहुंच सकते हैं।
इतने दिनों में डीजल के दाम (Diesel Price) में 1.01 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है, वहीं पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में 12 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।
यदि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम नहीं की और दूसरे टैक्सों नहीं हटाए तो लोगों को तेल के दामों में बड़ी महंगाई देखने को मिल सकती है।