
Bigg Boss OTT 3: इस ‘वीकेंड के वार’ पर मचेगा घमासान, दो यूट्यूबर्स की होगी धांसू एंट्री
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का माहौल इस वक्त पूरा गर्म चल रहा है। शो में आ रहे ट्विस्ट दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। अब बिग बॉस ओटीटी-3’ के ‘वीकेंड का वार’ में दो यूट्यूबर्स आने वाले हैं।
Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस ओटीटी 3′ के प्रशंसक आज के वीकएंड का वार एपिसोड के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती हैं। दरअसल, बिग बॉस हर ‘वीकेंड का वार’ में किसी एक सदस्य के सपोर्टर को ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के मंच पर बुलाते हैं। इसके साथ ही दर्शकों को इंतजार है कि इस ‘वीकेंड का वार’ शो में क्या खास होने वाला है? वहीं अब लवकेश कटारिया और अदनान शेख को सपोर्ट करने के लिए दो यूट्यूबर्स आ रहे हैं।
दो यूट्यूबर्स की धांसू एंट्री
दरअसल, द खबरी ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि व्लॉगिंग टास्क के दौरान लवकेश कटारिया और अदनान शेख की जोरदार लड़ाई हो जाती है। लवकेश, अदनान का मजाक उड़ाता है। वहीं अदनान, लवकेश को इशारों-इशारों में ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के विनर एल्विश यादव का चमचा कहता है। ऐसे में मेकर्स ने ‘वीकेंड का वार’ में एल्विश यादव और मिस्टर फैजू को बुलाया है।
EXCLUSIVE from #TheKhabri
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 19, 2024
BIG UPDATE 😱#ElvishYadav and #MrFaisu will be seen on #WeekendKaVaar of #BBOTT3 together tomorrow
एक यूजर ने लिखा कि एल्विश इतनी जल्दी विदेश से कैसे आ जाएंगे। तीसरे यूजर ने कहा कि अब एल्विश क्या करने वाले हैं? इस तरह के कमेंट्स यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं। वहीं, अब इस खबर के सामने आने के बाद दर्शकों में इस ‘वीकेंड का वार’ के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है और लोग शनिवार का इंतजार कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि इस बार शो में क्या धमाका होने वाला है?
बता दें, इंस्टाग्राम पर मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख के 32.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं एल्विश यादव के 16.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।