
Raghav-Shehnaaz: शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं राघव जुयाल? Kill एक्टर ने किया खुलासा…
Raghav-Shehnaaz: शहनाज गिल और राघव जुयाल की डेटिंग रूमर्स अक्सर सुर्खियां बटोरती है। अब एक बार फिर राघव ने अपना रिलेशनशिप स्टेट्स बताया है।
Shehnaaz Gill-Raghav Juyal: अभिनेता राघव जुयाल टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘किल’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में अपने किरदार के लिए राघव खूब वाहवाही लूट रहे हैं। इससे पहले वह बीते साल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे। तभी से अफवाहें हैं कि वह इस फिल्म की अपनी को-स्टार शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं। दोनों (Raghav-Shehnaaz) के फोटोज में अक्सर पीछे का बैकग्राउंड एक जैसा देखा जाता है। हाल ही में अभिनेता ने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए कहा कि यह मुझे बहुत प्रभावित करता है।
अभिनेता ने कहा…
‘मैं सुर्खियों में आने के लिए कभी किसी के नाम का इस्तेमाल नहीं करूंगा। मैं चाहता हूं कि मेरी निजी जिंदगी की बजाय मेरी एक्टिंग, मेरी प्रतिभा और मेरी कला ही बोले। मैं पिछले 14 सालों से इस पर काम कर रहा हूं और मैं हमेशा ऐसा ही करता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ महीनों में मेरी तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं और मैं बस इतना ही कहूंगा कि मैं अपने काम से शादीशुदा हूं। मैं अभी सिंगल रहना चाहता हूं और मेरे पास रिलेशनशिप में आने का कोई प्लान या समय नहीं है।
गौरतलब है 2023 में सलमान खान में किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के दौरान शहनाज और राघव की डेटिंग की अफवाहों को हवा दी थी। राघव जुयाल हाल ही में लक्ष्य लालवानी के साथ किल में नजर आए हैं। ये फिल्म 5 जुलाई को रिलीज हुई है।