
Bigg Boss OTT 3: एल्विश यादव को लेकर अरमान मलिक के बिगड़े बोल, कहा…न तो अच्छा क्रिएटर, न तो अच्छा सिंगर
Bigg Boss OTT 3: फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) से माहौल इस वक्त पूरा गर्म चल रहा है। इस बीच शो के कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने सीजन 2 के विनर एल्विश यादव को लेकर तंज कस दिया है।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं, बीते वीकेंड का वार में बिग बॉस हाउस में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर यूट्यूबर अदनान शेख की एंट्री हुई है। अदनान के आते ही घर का माहौल काफी गरमाया हुआ है। ऐसे में अब लोगों को इस वीक के वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार है। अब खबर है कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) और मिस्टर फैजू शो पर आने वाले हैं। इसी बीच अब अरमान मलिक (Armaan Malik) ने एल्विश को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे जमकर हंगामा हो सकता है।
लक, सिर्फ लक की वजह से चल रहा…
बीते एपिसोड में अरमान मलिक ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव को लेकर बात करते नजर आए। अरमान, साई केतन राव से बात करते हुए कहते हैं, ‘ये आदमी (एल्विश) इसके (लवकेश कटारिया) सपोर्ट में खड़ा है ना इसको कहते हैं लक, सिर्फ लक। न तो ये क्रिएटर अच्छा, न सिंगर अच्छा, न गाने में एक्ट देने वाला अच्छा, न व्लॉगर अच्छा। ये बात मैं मुंह पर कह सकता हूं उसे। उस वो थोड़ा सा कूल लगता है लोगों को बस उसी वजह से चल रहा है। बाकी कुछ भी नहीं है उठा कर देख लो।’
ओवर एक्टिंग करता है
अरमान ने आगे कहा, ‘व्लॉग उठा कर देख लो बिना सिर पैर के, कंटेंट उठा कर देख लो ओवर एक्टिंग से भरी पड़ी। कोई डायरेक्शन नहीं कुछ नहीं, बस किए जा रहे हैं। लोगों को रोस्ट किया, जैसे मुझे भी रोस्ट किया, किसी की बुराई, किसी को नीचा दिखाकर ऊपर उठने की सोचते हैं। ठीक है, लेकिन 90% सिर्फ लक।’
इस तरह से अरमान मलिक ने इशारों ही इशारों में एल्विश यादव को टैलेंटलेस बता दिया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा की एल्विश इस बयान पर कैसे पलटवार करते हैं।