
Anupama: महाएपिसोड में खुलेंगे कई राज, जब होगा अनु का अनुज से सामना
Anupama: मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। क्योंकि काफी वक्त के बाद फाइनली अनुज और अनुपमा आमने-सामने होंगे।
अनुपमा सीरियल में इस समय टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर बना हुआ है। शो में छह महीने का लीप आया है और स्टोरी दिलचस्प हो गई है। एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा का आज रात का एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है। सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुज को ऐसी हालत में देखकर शाह परिवार भी चौंक जाता है। अनुज के पीछे अनु भागती है और उसे वो मिल जाता है। अनुपमा की अनुज कपाड़िया से मुलाकात तो होगी, लेकिन वह उसे देखकर भी पहचानने से इनकार कर देगा।
अनुपमा और अनुज का होगा सामना
मंदिर पहुंचने पर जब फिसलने की वजह से नंदिता के हाथ से बच्ची छूट जाएगी तब अनुज और Anupama दोनों उसे थामने के लिए दौड़ेंगे। समय रहते अनुज बच्ची को पकड़ लेगा और तभी अनुपमा देखेगी कि जिस शख्स को लोग भिखारी और पागल समझते हैं, साधुओं के साथ घूमने वाला वो इंसान उसका पति अनुज कपाड़िया है। अनुपमा अपने पति को इस हाल में देखकर हक्की-बक्की रह जाएगी लेकिन अनुज का रिएक्शन उलटा होगा। अनुपमा के अनुज का नाम लेते ही वह हाथ छुड़ाकर वहां से भाग जाएगा।
अनु, अनुज को देखती है और देखती ही रह जाती है। वो अनुज को पुकारती है और वो भागने लगता है। अनुज, अनु को धक्का दे देता है। अनुज को ऐसी हालत में देखकर शाह परिवार भी चौंक जाता है। अनुज के पीछे अनु भागती है और उसे वो मिल जाता है। अनुज उसे जाने देने के लिए गिड़गिड़ाता है। अनुपमा, अनुज से आध्या के बारे में पूछती है, लेकिन वो कोई जवाब नहीं देता। वनराज भी अनुपमा की मदद करेगा और अनुज को खोजेगा। अनुपमा को अनुज मिलेगा तो वह फिर से हाथ छुड़ाकर वहां से भाग जाएगा।