Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज, बड़ी घोषणा के आसार
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद के मॉनसून सत्र के दौरान मोदी 3.0 सरकार का बजट पेश करने जा रही हैं। खास बात है कि यह उनकी तरफ से पेश किया जाने वाला 7वां बजट होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 23 जुलाई को संसद में एक नहीं, बल्कि दो-दो बजट पेश करेंगी। इसमें पहला आम बजट 2024-25 है, जिसमें केंद्र सरकार मौजूदा वित्त वर्ष की अपनी आमदनी और खर्चों के अनुमान का ब्यौरा देगी। वहीं दूसरा बजट केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Budget) का होगा। आम बजट के पेश होने के बाद निर्मला सीतारमण, जम्मू-कश्मीर के बजट (Budget 2024) को संसद में पेश करेंगी। धारा 370 हटने के बाद यह जम्मू-कश्मीर का यह लगातार पांचवा बजट है, जो संसद में पेश होगा। दरअसल पिछले साढ़े 5 साल से जम्मू-कश्मीर की विधानसभा भंग है, इसके चलते राज्य के बजट को संसद में पेश किया जाता है।
खास बात है कि बीती दो सरकारों से परे इस बार NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस में जनता दल यूनाइटेड और तेलुगू देशम पार्टी की भी भागीदारी है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने में असफल रही थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि वित्त मंत्री को दोनों बड़े दलों की मांगों को भी बजट सत्र के दौरान ध्यान में रखना होगा।
हालांकि, जानकारों का मानना है कि मंगलवार को पेश होने वाले बजट में भारत की आर्थिक नीति में बड़े बदलावों के आसार कम हैं। केंद्रीय बजट 2024-25 आज 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा जिस पर सदन में चर्चा के लिए कुल 20 घंटे का समय आवंटित किया गया है। बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह लगातार सातंवा बजट होगा। बजट से आम आदमी के अलावा