
वेब सीरीज पर ‘तांडव’ जारी, अब ग्रेटर नोएडा में SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

गौतमबुद्धनगर। वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ग्रेटर नोएडा में SC/ST एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है.
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया थाना रबूपुरा में एक स्थानीय व्यक्ति ने वेब सीरीज तांडव में दिखाए गए दलित अपमान, जातिगत विद्वेष की भावना, धार्मिक भावना भड़काने और उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों द्वारा गलत वार्तालाप करना दिखाए जाने को लेकर मामला दर्ज़ कराया है।
डीएसपी ने कहा कि इस संबंध में तांडव वेब सीरीज के निर्देशक, अमेजन प्राइम वीडियो के इंडिया हेड, अभिनेता, अभिनेत्री और लेखकों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है। मामले में SC/ST एक्ट लगा है इसलिए राजपत्रित अधिकारी द्वारा इसकी विवेचना की जाएगी।
आज मुंबई में पूछताछ करेगी लखनऊ पुलिस
दूसरी ओर तांडव वेब सीरीज में सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और कई अन्य अशोभनीय बातों की वजह से लखनऊ में दर्ज करायी गई एफआईआर में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।
मामले के तूल पकड़ने पर कई बड़े अफसरों ने इस वेब सीरीज को देखा। फिर तय हुआ कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी जाए।
शासन के आदेश पर इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी थी। सोमवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम कार्रवाई के लिए सोमवार को मुंबई रवाना भी कर दी गई।
यह टीम आज मंगलवार को आरोपी डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम के ओरिजनल कन्टेंट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित से पूछताछ करेगी।