संसद में बजट पर बवाल, विपक्ष ने किया विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान
Parliament Budget Session LIVE: लोकसभा में मंगलवार को मोदी सरकार के कार्यकाल कुल 11वां बजट पेश हुआ। तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट था. आज से बजट पर चर्चा हो रही है. विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में बजट को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. विपक्ष का कहना है कि गठबंधन बचाने के लिए बजट लाया गया, गैर बीजेपी राज्यों को कुछ नहीं मिला है।
अंतरिम बजट से इतर इस बार का बजट सबको साधने वाला रहा। मिडिल क्लास, महिलाएं गरीब और रोजगार के लिए भटक रहे यवाओं के लिए काफी घोषणाएं की गईं। इसके अलावा सोना-चांदी, मोबाइल फोन जैसी चीजों को सस्ता कर दिया गया है। हालांकि इस बार के बजट से विपक्ष निराश है।
संसद के बाहर और अंदर विपक्ष का हंगामा
केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए गए पूर्ण बजट को लेकर इंडिया गठबंधन के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी सांसदों का कहना है कि ये बजट भेदभावपूर्ण है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में संसद के एंट्री गेट पर प्रदर्शन हो रहा है. इसमें सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, कल्याण बनर्जी जैसे सांसदों ने भी हिस्सा लिया है.
बजट के विरोध प्रदर्शन के बीच लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। स्पीकर ओम बिरला को सदन के अंदर हो रहे शोर-शराबे को रोकने के लिए कहना पड़ा लेकिन विपक्ष सुनने को तैयार नहीं है। हंगामा इतना है कि प्रश्नकाल के दौरान सासंद ठीक से अपनी बात भी नहीं रख पा रहे हैं।
#WATCH | Delhi | INDIA parties' leaders protest against 'discriminatory' Union Budget 2024, in Parliament pic.twitter.com/qTJkyiePIE
— ANI (@ANI) July 24, 2024
बजट के जरिए गठबंधन सहयोगियों की मदद कर रही BJP सरकार : अखिलेश यादव
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, हम सब मांग कर रहे थे कि किसानों को एमएसपी मिले, लेकिन समर्थन मूल्य किसानों को नहीं, बल्कि अपनी सरकार बचाने वाले गठबंधन सहयोगियों को दिया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई। उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला। डबल इंजन की सरकार से यूपी को दोहरा लाभ मिलना चाहिए था। मुझे लगता है कि लखनऊ के लोगों ने दिल्ली के लोगों को नाराज कर दिया है। इसका नतीजा बजट में दिख रहा है। तो डबल इंजन का क्या फायदा?
सांसद जया बच्चन का सरकार पर निशाना
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा कि मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है। ये कोई बजट है प्रतिक्रिया देने वाला। यह सिर्फ एक नाटक है। वादे कागजों में ही रहेंगे और लागू नहीं होंगे। बता दें कि सदन के अंदर भी खूब हंगामा हो रहा है।
राघव चड्ढा ने सरकार पर कसा तंज
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ये कमाल का बजट इजात किया गया है जिसमें लगभग इस देश का हर वर्ग निराश हुआ है, मात्र 2 व्यक्तियों को छोड़ कर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू। मैं पूछना चाहता हूं कि वो राज्य जिन्होंने अभूतपूर्व समर्थन भाजपा को दिया और अपने राज्य की लगभग सारी सीट दे दी उन राज्यों को इस बजट में क्या मिला? जिन राज्यों ने भाजपा को इतना समर्थन नहीं दिया, या जिन राज्यों के समर्थन से सरकार मुश्किल से चल पा रही है उन पर सब कुछ लुटा दिया गया। इससे सार मिलता है कि जो राज्य भाजपा को कम वोट देता है उसे ज्यादा दिया जाएगा तो आगे के लिए सीख ले लीजिए।
यह भी पढ़ें:
Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में सेना ने एक आतंकी को किया ढेर, जवान भी घायल
रोजगार पर वित्त मंत्री का बड़ा एलान…इंटर्नशिप में हर माह मिलेंगे 5 हजार
7वीं बार बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण का दावा…आम आदमी पर फोकस