Ind vs Aus 4th Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, पीएम मोदी ने भी जताई ख़ुशी

ब्रिसबेन। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट तीन विकेट से जीत लिया है। ऋषभ पंत ने जोश हेजलवुड की गेंद पर चौका जड़ भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई।

इस तरह से भारत ने लगातार तीसरे साल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। ऋषभ पंत 89 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

32 सालों में यह ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया पिछले 32 सालों में कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस जीत पर ख़ुशी जताते हुए टीम इंडिया को शुभकामना दी है। पीएम ने ट्वीट किया ‘हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं। उनकी उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून पूरे समय दिखाई दे रहा था। उनका इरादा दृढ़, धैर्य उल्लेखनीय और संकल्प दृढ़ था। टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ।’

इससे पूर्व मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 369 रन बनाए, जवाब में भारत ने 336 रन बनाए, 33 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया।

Back to top button