UP Weather: मॉनसून ला रहा है मूसलाधार बारिश, यूपी को लेकर IMD का अलर्ट
UP Weather: मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। यूपी में 27 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।
IMD Weather Forecast Today: उत्तर प्रदेश और भारत के अधिकांश राज्य जमकर भीगने वाले हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के ताजा पूर्वानुमान से ऐसे संकेत मिले हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि मॉनसून ट्रफ सक्रिय है और अपने सामान्य स्थिति के पास है। साथ ही संभावनाएं जताई हैं कि यह अगले 4-5 दिनों के दौरान सामान्य जगह पर रह सकता है। भारत में मॉनसून ने समय से पहले एंट्री ले ली थी।
आज कहाँ होगी बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (UP Weather) के कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अलीगढ़, मथुरा, हाथरस आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी, चित्रकूट, महोबा, झांसी, ललितपुर ,बांदा, प्रयागराज, सोनभद्र, हमीरपुर बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, आदि जिलों में आज बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार 25 जुलाई को 6 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अधिकांश जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। गुजरात को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। द्वारका के आसपास भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भी लगातार बारिश हो रही है। यहां कई जिलों में बारिश के कारण सड़कें टूट गई हैं। इसका असर यातायात पर पड़ा है।