Stree 2: ‘आज की रात’ में तमन्ना का तड़का, गाना रिलीज होते ही एक्ट्रेस का लुक हुआ वायरल
Stree-2, Aaj ki Raat: ‘स्त्री 2’ का नया सॉन्ग ‘(New song of ‘Stree 2) आज की रात’ रिलीज हुआ है जिसमें तमन्ना भाटिया का जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहा है।
Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया ‘स्त्री 2’ का पहला ट्रैक ‘आज की रात’ 24 जुलाई को रिलीज किया गया। इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं।
इन फोटोज में तमन्ना भाटिया रेड कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसमें उनका रॉयल लुक देखने को मिल रहा है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का हाल में ही ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिससे साफ हो गया था कि फिल्म में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है।
एक्ट्रेस का ये ऑफ शोल्डर ड्रेस है जिसके साथ उन्होंने दुपट्टा मैचिंग किया है। अब निर्माताओं ने फिल्म का एक गाना भी रिलीज कर दिया है, जिसमें तमन्ना भाटिया तबाही मचाती नजर आ रही हैं। गाने का शीर्षक आज की रात है। इस गाने में तमन्ना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
स्त्री 2’ में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर के अलावा कई और एक्टर्स अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म कर सकती है।
गाने का शीर्षक आज की रात है। इस गाने में Tamannaah Bhatia बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। (फोटोज साभार-@tamannaahspeaks/Insta))