बहुत खास होने वाला है Olympics Opening Ceremony…जानें, कौन से सेलिब्रिटी लूटेंगे महफिल?
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह भारतीय समयानुसार 26 जुलाई की रात 11 बजे से शुरू होगा. पेरिस में आज होने वाली ओपनिंग सेरेमनी के लिए सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। खेलों के इस महाकुंभ में 10 हजार से अधिक एथलीट भाग लेने वाले हैं.
इस बार देश-विदेश से आए दिग्गज और युवा एथलीट इन खेलों में चार चांद लगाएंगे, लेकिन उदघाटन समारोह इस बार पहले से कहीं अधिक खास रहने वाला है. इसमें दुनिया के कई दिग्गज रंग जमाते हुए नजर आएंगे।
कौन से सेलिब्रिटी करेंगे परफॉर्म?
अभी तक पेरिस में लाइव परफॉर्मेंस देने वाले संगीतकारों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो लेडी गागा और सेलीन डियोन पहले ही पेरिस पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि डियोन एक ऐतिहासिक फ्रेंच गाने ‘ल्हिम्न आ लमोर’ पर परफॉर्मेंस दे सकती हैं.
इसके अलावा ओपनिंग सेरेमनी में हॉलीवुड सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस लेडी गागा का भी जलवा देखने को मिलेगा। पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में लेडी गागा के हिस्सा लेने की पुष्टि हॉलीवुड की मीडिया की ओर से हो चुकी है।
इससे पहले प्रशंसकों की ओर से अनुमान लगाया था कि ‘शैलो’ सिंगर पेरिस में रिवर सीन पर सेलीन डायोन, दुआ लिपा, एरियाना ग्रांडे और फ्रांसीसी सिंगर आया नाकामुरा के साथ स्टेज पर अपना जजलवा दिखाती नजर आएंगी। आपको बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा। इसमें दुनिया भर के दिग्गज एथलीट हिस्सा लेंगे।
कब शुरू होगा उदघाटन समारोह?
पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह फ्रांस के समयानुयर शाम 7:30 बजे से शुरू होना है, लेकिन भारत का समय फ्रांस से साढ़े तीन घंटे आगे चलता है. इसलिए भारत में ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई की रात 11 बजे से शुरू होगी. इस समारोह के करीब 3 से साढ़े तीन घंटे तक चलने का अनुमान है. भारतीय लोग टीवी पर स्पोर्ट्स18 नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग को जियो सिनेमा एप पर फ्री में देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:
खेलों के महाकुंभ का आज होगा आगाज…दोहरे अंक में पदक जीतना भारत का होगा लक्ष्य
ओलंपिक से पहले पेरिस में विदेशी महिला से गैंग रेप, CCTV में रिकॉर्ड घटना…
स्टेडियम नहीं, नदी पर होगा पेरिस ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी, भारतीयों की सूची जारी..