Paris Olympics 2024: भारत को मेडल की उम्मीद, इन खेलों में भारतीय एथलीट पेश करेंगे जबरदस्त दावेदारी…

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत आर्चरी और शूटिंग के मेडल इवेंट में भाग लेगा। जहां उनसे देश को कुछ और मेडल की उम्मीद है। पिछले दिन भारत ने एक बॉन्ज मेडल जीता था।

पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन देशवासियों एथलीट से काफी उम्मीदें है। ओलंपिक दूसरे दिन मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जिताकर भारत के मेडल का खाता खोला। और इसी के साथ उम्मीदें और ज्यादा मजबूत हो गई थी। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता। अब तीसरे दिन एक बार फिर से शूटिंग में भारत को मेडल की आस है। तीसरे दिन रमिता जिंदल और अर्जुल बाबूता पर हर किसी की नजरें रहने वाली है। भारतीय एथलीट शूटिंग, बैडमिंटन, हॉकी, तीरंदाजी और टेबल टेनिस में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में इन खेलों का पूरा अपडेट जानने के लिए नीचे की स्क्रॉल करें।

ओलंपिक के तीसरे दिन भारत का शेड्यूल

-बैडमिंटन पुरुष डबल्स (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल – भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे

-बैडमिंटन महिला डबल्स (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे

-शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे

-शूटिंग में पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे

-महिला 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे

-पुरुष 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बाबुता – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे

-पुरुष पूल-बी मैच: भारत बनाम अर्जेंटीना- भारतीय समयानुसार शाम 4:15 बजे

-बैडमिंटन पुरुष सिंगल (ग्रुप मुकाबला): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी – भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे

-आर्चरी पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव – भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे

-महिला सिंगल टेबल टेनिस (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग – भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे

Paris Olympics 2024 मे मनु भाकर देश का पहला मेडल जीतने वाली भारतीय महिला शूटर बनीं। आज रमिता जिंदल और अर्जुल बाबूता पर हर किसी की नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि ये महिला और पुरुष 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल खेलेंगे। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के ग्रुप स्टेज मैच के साथ भारत तीसरे दिन का आगाज करेगा। इसके अलावा टेनिस में रोहना बोपन्ना और मेंस हॉकी टीम भी एक्शन में होगी। भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम आज शाम क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेगी।

Back to top button