IND vs SL: संजू सैमसन हुए बाहर, गिल की होगी वापसी…तीसरे टी20 मुकाबले में बड़े बदलाव?

Ind vs SL 3rd T20I: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से संजू सैसमन की छुट्टी तय है जबकि शुभमन गिल की वापसी होगी।

IND vs SL 3rd T20 Match: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को पटखनी देकर बढ़त हासिल की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और सीरीज पर कब्जा जमाया। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है। इसमें कोई शक नहीं है कि पहले दोनों मैचों में श्रीलंका की टीम ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

संजू सैमसन होंगे बाहर

तीसरे मैच में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीते और श्रीलंका का क्लीन स्वीप करे। इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं दिखती है। इस मैच के लिए टीम इंडिया में जो एक बदलाव जरूर किया जाएगा वो संजू सैमसन के रूप में होगा। संजू को दूसरे मैच में शुभमन गिल की जगह टीम में लाया गया था और उनसे ओपनिंग भी करवाई गई थी, लेकिन वो गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। दूसरे मैच से पहले गिल की गर्दन में ऐंठन हो गई थी जिसकी वजह से वो नहीं खेल पाए थे। अब तीसरे मैच में उनकी वापसी हो सकती है और उनसे वापस आने के बाद संजू सैमसन का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।

तीसरे मैच के लिए Team India Predicted Playing 11

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग/वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

Back to top button