IND vs SL: सूर्या-रिंकू की बॉलिंग ने कैसे पलटा मैच, पढ़े आखिरी ओवर का रोमांच

IND vs SL 3rd T20: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज (IND vs SL 3rd T20) के आखिरी मुकाबले में सुपर ओवर में जीत दर्ज कर मेजबान टीम को तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20I के आखिरी मुकाबले में सुपर ओवर में जीत हासिल की है। भारत ने भले ही ये मैच जीत लिया हो, लेकिन एक समय भारत हार की दहलीज पर खड़ा था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की गजब बॉलिंग ने मैच का रुख ही पलट दिया। मैच में 35 ओवर तक श्रीलंका का दबदबा रहा और जीत की दहलीज पर खड़ी श्रीलंकाई टीम आखिरी 5 ओवर में पूरी तरह से बिखर गई। आखिरी 5 ओवर का रोमांच देख फैंस की भी धड़कनें रुक सी गई थीं। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह से गेंदबाजी कराने के पीछे कारण बताया।

19वां ओवर हमारे लिए ग्रहण-सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने कहा, 19वां ओवर हमारे लिए ग्रहण रहा है। (हंसते हुए) मैंने रिंकू से कहा कि आप लंबे हो आपको बाउंस मिलेगा। नहीं, हमने रिंकू सिंह को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा। प्रैक्टिस के दौरन उनसे गेंदबाजी कराई जाती थी। उनके पास हुनर है। हमने बस उसी का उपयोग किया। नतीजा हमारे हक में गया। 19वां ओवर करने के लिए सभी गेंदबाज तैयार थे, ये हमारे लिए अच्छी बात थी।

आखिरी ओवर का रोमांच

भारत से मिले 138 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम बेहद जीत के बेहद करीब थी। श्रीलंकाई टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 108/1 था। कुसल मेंडिस (41 रन) और कुसल परेरा (38 रन) क्रीज पर एकदम से जमे हुए थे। उसके बाद यहां से शुरूहोता है असली गेम। 16वां ओवर में आई रवि बिश्नोई ने कुशल मेंडिस (43 रन) को चलता किया। फिर 17वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने आते ही दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। अंतिम दो ओवर में जब मेजबान टीम को सिर्फ 9 रन की जरूरत थी, तब आते है रिंकू सिंह (3 रन पर दो विकेट) और सूर्यकुमार (5 रन पर दो विकेट) ने आठ रन देकर चार विकेट चटकाते हुए श्रीलंका को आठ विकेट पर 137 रन पर रोककर मुकाबले को टाई कर सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। रियान पराग ने 26 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने 25 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। श्रीलंका ने 137 रन बनाकर मैच टाई कर लिया। सुपर ओवर में मेजबान देश मात्र दो रन ही बना सकी। भारत ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।

Back to top button