
तलाक की अफवाहों के बीच अमेरिका पहुंचीं ऐश्वर्या राय, वायरल हुई तस्वीर
Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के शादी के करीब 17 साल बाद रिश्ते में कड़वाहट की खबर सामने आ रही है। इन सबके बीच अभिनेत्री की फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें वह अकेले वेकेशन पर है।
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बीते दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्तों में तनाव की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बीते दिनों उन्हें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में स्पॉट किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी 13 साल की बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आई थीं। शादी फंक्शन के बाद ही ऐश्वर्या और आराध्या को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों फंक्शन में शामिल होने के बाद ही अमेरिका के लिए रवाना हो गई थीं। अब इस ट्रिप से ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बच्चन परिवार से अनबन के कारण एक्ट्रेस का पति अभिषेक बच्चन संग (divorce rumors) भी रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। इन दावों में कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त आने के बाद पता चलेगा, लेकिन फिलहाल अभिनेत्री मुंबई से दूर न्यूयॉर्क में वेकेशन मना रही हैं। इस दौरान उनके साथ आराध्या भी नहीं है। वो अकेले ही हॉलीडे एन्जॉय कर रही हैं।
अभिनेत्री और पॉडकास्टर जेरी रेयना ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ दो पसंदीदा तस्वीरें साझा की है। ऐसे में उन्होंने पुरानी और नई तस्वीर को साझा किया है, जिसने दोनों के लुक्स में काफी बदलाव दिखाई दे रहा है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एक जीवनकाल में अपने आदर्श से दो बार मिलना ग्रिड पर एक स्थान का हकदार है। मुझे मेरी सबसे निश्चल स्थिति में देखने के लिए स्वाइप करें।”