Shimla Cloud Burst: पहाड़ों पर बारिश का कहर, शिमला में फटा बादल, 2 की मौत 36 लापता
Shimla Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले में बादल फटने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। बादल फटने के बाद रामपुर के झाकड़ी में समेज खड्ड में बाढ़ आ गई।
हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात हुई भारी वर्षा ने कहर बरपाना दिया है। शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों के ऊपरी हिस्सों में बादल फटने (Shimla Cloud Burst) से तबाही हुई है। शिमला जिला के रामपुर उमण्डल के झाकड़ी इलाके में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक आधी रात को बादल फटने से आई बाढ़ ने कोहराम मचाया और 22 लोग लापता हो गए। इसी तरह मंडी जिला की चोहर घाटी के टिक्कन थलटू कोड में भारी बारिश के बाद आये सैलाब ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया और बचने के लिए जंगल की ओर भागे थे और करीब तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।
दो लोगों की मौत
फिलहाल, डीसी शिमला (DC Shimla) अनुपम कश्यप और एसपी शिमला संजीव गांधी मौके के लिए रवाना हुए हैं. यहां पर दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 7 लोग शिमला जिला से सटे निरमंड के बागीपुल में लापता हुए हैं। जबकि 36 लोग रामपुर में लापता हैं. शिमला के एसपी ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। दो लोगों की बॉडी के पार्ट्स मिले हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर भेजी गई हैं।
प्राप्त सूचना के मुताबिक, बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से लोगों के लापता होने की जानकारी है. एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. सड़क कई जगह बंद होने के कारण बचाव दल को दो किलोमीटर पैदल चलकर उपकरणों के साथ घटना स्थल की ओर जाना पड़ा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भी राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। पांच अगस्त तक राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।