Bigg Boss OTT 3: कृतिका को छोड़ इस कंटेस्टेंट को अरमान कर रहे सपोर्ट?

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में अरमान मलिक ये कहते थे कि मैं या फिर कृतिका इस शो की ट्रॉफी जीते, वह अब बाहर आकर किसी और को विनर बनते देखना चाहते हैं।

विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है, फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर शो का विजेता कौन बनेगा और ट्रॉफी घर लेकर जाएगा। हाल ही में, बिग बॉस ओटीटी 3 के डबल एविक्शन ने गेम को और दिलचस्प बना दिया है। शो में हमेशा विवादों में रहने वाले अरमान मलिक भी घर से बेघर हो गए हैं। अब अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने बताया है कि वह शो में किसे सपोर्ट कर रही हैं।

किसे विनर बनते देखना चाहते हैं अरमान

अरमान ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि रणवीर शौरी इस सीजन की ट्रॉफी अपने साथ लेकर जाएं। वह डिजर्व करते हैं। बहुत मेहनती हैं और उनका एक्सपीरियंस भी सबसे ज्यादा है। उन्हें इस सीजन का विनर बनना चाहिए।’ रणवीर के बाद मैं चाहता हूं कि कृतिका इस शो की विनर बनें।

अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के बाहर होने के बाद, बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी के लिए पांच प्रतियोगी बचे हैं – सना मकबूल, साई केतन राव, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और नैजी। एक तरफ जहां अरमान मलिक की पत्नी भी शो में हैं, इसके बाद भी वह चाहते हैं कि रणवीर शौरी ट्रॉफी जीते। उन्होंने कहा, “पैसे उनके लिए मायने नहीं रखते। वह जीतने के हकदार हैं। मैं चाहता हूं कि वह ट्रॉफी उठाए।

बता दें कि ‘Bigg Boss OTT 3’ का फिनाले शुक्रवार 2 अगस्त को होगा। शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो के विजेता को 25 लाख रुपये के साथ एक ट्रॉफी मिलेगी। अब देखते हैं कि इनमें से कौन इस शो की ट्रॉफी अपने नाम लेकर जाएगा।

Back to top button