Gold Silver Rate: सावन शिवरात्रि पर बढ़े सोने के भाव, चांदी भी हुई महंगी

Gold Silver Rate Today: अगस्त माह के दूसरे ही दिन सोने-चांदी के कीमतों में भारी उछाल देखने को मिली। यहां सोने के भाव में 550 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 600 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई।

आज सावन शिवरात्रि के दिन को सोने के भाव (Gold Silver Rate) में तेजी रही। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 70,250 रुपये पर है। मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 10 ग्राम सोने का भाव ज्यादातर शहरों में 500 रुपये तक महंगा हुआ है। चांदी का भाव 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। आइए जानते हैं देश के 12 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत कितनी है…

जानें कैरेट के भाव में कितनी हुई बढ़ोतरी
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत में 400 रुपए उछलकर 52,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, 1 अगस्त को इसका भाव 52,500 रुपए थी. बता दें कि सोना खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता की जरूर माप करनी चाहिए। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 64,510 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 70,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

श के अन्य प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

शहर22 कैरेट गोल्ड रेट24 कैरेट गोल्ड रेट
चेन्नई64,31070,160
कोलकाता64,51070,370
गुरुग्राम64,66070,520
लखनऊ64,66070,520
बेंगलुरु64,51070,370
जयपुर64,66070,520
पटना64,56070,420
भुवनेश्वर64,51070,370
हैदराबाद64,51070,370
इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

चांदी में भी आई तेजी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत में फिर तेजी आई. चांदी 600 रुपए प्रति किलो महंगी हुई. जिसके बाद उसकी कीमत 87,100 रुपए प्रति किलो हो गई. इसके पहले 1 अगस्त को इसका भाव 86,500 रुपए प्रति किलो था।

घरेलू मांग तथा वैश्विक रुख से संकेत लेकर दिल्ली के लोकल सर्राफा बाजार में सोने का भाव 350 रुपये की तेजी के साथ 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Back to top button