रस्सी से गला घोंट जिंदा दफनाया, फिर भी कब्र से निकलकर युवक बाहर आया?

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को गला दबाकर मरा समझ जमीन में दफनाकर चले गए लेकिन युवक जिंदा था, जो अचानक बाहर निकल आया. 

अभी तक फिल्मों में ऐसा देखा होगा किसी को जिंदा दफनाया और वह कब्र से बाहर निकल आया। ऐसी ही एक अचंभित कर देने वाली यूपी के आगरा जिले के सिकंदरा के अरतौनी क्षेत्र में भी देखने को मिली। हमलावरों ने एक युवक का गला दबाकर उसे जिंदा जमीन में दफना दिया। युवक जिंदा था, फिर अचानक से वह कब से बाहर निकल आया। युवक को जिंदा देखकर लोग हैरत में पड़ गए। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कब्र से निकला युवक 13 दिन अस्पताल में भर्ती रहा। अब वह मौत से जंग जीत चुका है। घटना में 13 दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ भी लिया है। 

अरतौनी निवासी रामवती ने बताया कि 18 जुलाई की घटना है। दो पक्षों में झगड़ा हुआ था । उनके घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे थे। बेटे रूप किशोर ने टोक दिया। रात 11 बजे अंकित, गौरव, करन और आकाश घर आए। बेटे को साथ ले गए। गांव के बेटे को बुरी तरह पीटा। रस्सी से गला घोंट दिया। उसे मरा हुआ समझकर जमीन में दफना दिया। जानवरों ने गड्ढे को खोद दिया। बेहोश बेटे के शरीर का मांस नोचकर खाने लगे। दर्द के कारण होश आने पर कब्र से निकल कर पास एक घर के बाहर पहुंचा। लोग उसे इलाज के लिए ले गए। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने तहरीर लेकर मेडिकल करवाया पर कार्रवाई नहीं की। रूपकिशोर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने तहरीर लेकर मेडिकल करवाया पर कार्रवाई नहीं की. कई दिन चक्कर लगाने के बाद परिवार ने वकील के साथ जाकर पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड से शिकायत की. उनके आदेश पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को बुलाकर दोबारा तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया.

Back to top button