
Bigg Boss OTT 3: विनर सना मकबूल ने नैजी संग रिश्ते पर की बात, रणवीर शौरी को भी लताड़ा
Bigg Boss OTT 3 Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल ने घर से बाहर आने के बाद रणवीर शौरी के साथ झगड़े से लेकर नैजी के साथ घर में बने रिश्ते तक हर सवाल का खुलकर जवाब दिया।
Bigg Boss OTT 3 Winner: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रांड फिनाले का विनर बीते शुक्रवार को अनाउंस किया जा चुका है। फाइनली सना मकबूल यह ट्रॉफी (Bigg Boss OTT 3 Winner) जीत चुकी हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद सना इमोशनल हुईं और वहां मौजूद अपनी मां के गले लगा लिया। फिनाले में सेट पर सना को सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन और कथित बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी भी मौजूद थे। नैजी फर्स्ट रनर अप रहे और रणवीर शौरी सेकेंड रनर अप बने। सना मकबूल ने मीडिया से बातचीत में नैजी के साथ रिश्ते से लेकर रणवीर शौरी के साथ झगड़े तक, हर सवाल का जवाब दिया।
लोगों का उन्हें सेलफिश कहना गलत
घर के अंदर शील्ड बनाकर रहने और खुद को खुलकर सेलफिश बताने के सवाल पर सना मकबूल (Sana Makbul) ने कहा कि उन्होंने खुद को कभी सेलफिश नहीं कहा। लोगों ने उन्हें सेलफिश कहा तो उन्होंने इसे अप्रूव किया कि हां मैं हूं सेलफिश। सना ने कहा कि उन्होंने सेल्फ लव को हमेशा आगे रखा जबकि बाकी कंटेस्टेंट खुलकर यह कभी मान नहीं पाए कि वो भी जीतने के लिए आए हैं। सना मकबूल ने घर के अंदर रिश्ते बनाने के सवाल पर भी जवाब दिया और कहा कि हर कंटेस्टेंट इस घर में जीतने के लिए ही आया था।
सना मकबूल ने घर के अंदर लोगों के दोहरे रवैये पर कहा कि लोग कहते थे कि जो डिजर्विंग होगा वो जीतेगा। लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि आप इस घर में क्यों आए थे? आप रिश्ते बनाने आए थे, दोस्त बनाने आए थे? आप किसलिए आए थे? सना मकबूल ने कहा कि हर कोई घर में जीतने के लिए आया था। इस जर्नी के दौरान रिश्ते बनते हैं लेकिन आप रिश्ते बनाने शो में नहीं आए थे। मेरे जिनके साथ इस घर में रिश्ते बने हैं उनके साथ हमेशा बने रहेंगे। रणवीर के साथ झगड़े के सवाल पर सना ने कहा कि वो अपनी गलती कभी नहीं मानते।