Paris Olympics: बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, आर माधवन बोले-आप विजेता हो

Lakshya Sen: पेरिस ओलंपिक के बैडमिंटन पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाले लक्ष्य सेन को अभिनेता आर माधवन ने बधाई दी है। उनका अगला मुकाबला मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन से 4 अगस्त रविवार को होगा।

भारतीय बैडमिंटन की सनसनी लक्ष्य सेन रविवार को जब यहां पेरिस ओलंपिक खेलों के पुरुष एकल सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन से भिड़ेंगे तो उन्हें अपने पहले स्वर्ण पदक की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। अभिनेता आर माधवन ने शटलर लक्ष्य सेन की सराहना की है, जिनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें चल रहे पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह दिलाई।

आर माधवन ने लिखा, “लक्ष्य सेन, आपने हमें गर्वित किया है। सेमीफाइनल में आपकी जगह बनाना भारतीय बैडमिंटन के लिए ऐतिहासिक क्षण है। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएं।”

लक्ष्य सेन ने अपने बेहतरीन खेल और मजबूत इच्छाशक्ति से न केवल सेमीफाइनल में प्रवेश किया बल्कि भारत का नाम भी रोशन किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन की सराहना देशभर में हो रही है।

आर माधवन ने पोस्ट किया स्पेशल मैसेज

आर माधवन का संदेश आर माधवन ने लक्ष्य सेन को बधाई देते हुए उनके जज्बे और खेल भावना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की सफलता न केवल उनके लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। माधवन ने लक्ष्य को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Back to top button