IND vs SL: कप्तान रोहित की धुआंधार पारी गयी बेकार..श्रीलंकाई स्पिन से पस्त टीम इंडिया, दूसरे वनडे में करारी हार

Sri Lanka beats India: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे मैच में टीम बुरी तरह से फेल रही और सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है। श्रीलंका की जीत के हीरो 34 वर्षीय गेंदबाज जैफ्री वैंडर्से रहे जिन्होंने 6 विकेट लिए।

श्रीलंका ने इससे 2021 में टीम इंडिया को किसी वनडे मैच में हराया था. तीन साल बाद मिली इस जीत के साथ ही उसके पास अब सीरीज जीतने का मौका भी है, जिसका इंतजार उसे पिछले 27 सालों से है. सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा.

अगर पहले मैच में टीम इंडिया जीत के करीब आकर टाई के लिए मजबूर हो गई, तो दूसरे वनडे में श्रीलंका ने उसे ये टाई भी नसीब नहीं होने दिया. कोलंबो में 3 दिन के अंदर दूसरी बार श्रीलंका ने टीम इंडिया को स्पिन के जाल में फंसा दिया. वनडे सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी इस मैच में फेल हुई और श्रीलंकाई स्पिनर जैफरी वैंडरसे ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके. वैंडरसे के इस प्रदर्शन के कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी भी बेकार गई.

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रविवार 4 अगस्त को बिल्कुल भारत या श्रीलंका में किसी टेस्ट मैच के चौथे दिन की पिच की तरह बर्ताव कर रही थी. जहां लाल गेंद से ज्यादा वनडे की सफेद कूकाबुरा गेंद बल्लेबाजों को नचा रही थी. शुरुआत तो एक बार फिर इसकी टीम इंडिया ने ही की, जिसके लिए वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला. इन दोनों के साथ अक्षर पटेल के बेहतरीन स्पैल के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को 240 रनों पर रोक दिया लेकिन ये स्कोर और भी कम हो सकता था, अगर श्रीलंका का लोअर ऑर्डर दम नहीं दिखाता.

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी भारत की टीम

241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत धमाकेदार रही थी। कप्तान रोहित शर्मा ने केवल 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। भारत ने 13वें ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया था लेकिन बाद में रोहित के विकेट के साथ ही ऐसा लगा मानों बांध टूट गया है और लगातार विकटों की झड़ी लग गई। बाद में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने काफी संघर्ष किया लेकिन वो काफी नहीं था और भारत को हार का सामना करना पड़ा।

Back to top button