Khatron Ke Khiladi 14: आसिम बाद इस कंटेस्टेंट की हुई बहस, शो से हुई एविक्ट

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 14′ में हर दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट आता रहता है। क्योंकि खिलाड़ी आए दिन एक दूसरे से किसी ना किसी बात पर भिड़ जा रहे हैं।

स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी के 13 सीजन हिट होने के बाद अब इसके 14वें सीजन की शुरुआत भी हो गई है। हर बार की तरह रोहित इस सीजन को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और कंटेस्टेंट खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में आसिम रियाज की वजह से यह शो काफी सुर्खियों में भी रहा। खिलाड़ियों को एक दूसरे पर हावी होता देखकर पब्लिक भी एंटरटेन हो रही है। सीजन की शुरुआत के बाद दूसरे ही दिन जहां आसिम रियाज अपनी बदतमीजियों और गुरूर के चलते बाहर हो गए, वहीं अब एक और कंटेस्टेंट के एविक्ट होने की खबर सामने आई है।

आशीष मेहरोत्रा ​​और शिल्पा शिंदे के बीच अनबन

बता दें कि हाल ही के एक एपिसोड में आशीष मेहरोत्रा ​​और शिल्पा शिंदे के बीच अनबन देखने को मिली। दरअसल, उस एपिसोड में सीनियर्स और जूनियर्स को लेकर बहस हुई थी, जहां होस्ट ने इस मुद्दे को उठाया और शिल्पा से इस पर उनका रिएक्शन पूछा।

Khatron Ke Khiladi 14 के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार और शिल्पा शिंदे आपस में सीनियॉरिटी को लेकर भिड़ गए। यह झगड़ा जहां खतरों के खिलाड़ी क14 के लेटेस्ट एपिसोड की हाइलाइट रहा वहीं इमली फेम एक्टर गश्मीर महाजनी को जिस तरह ट्रीट किया जा रहा है यह बात दर्शकों को रास नहीं आई। असिम रियाज के बाद इस सीजन में जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा नापसंद किया गया वो हैं शिल्पा शिंदे। आसिम रियाज के बाद अब उन्हें शो से बाहर होना पड़ा है। बता दें कि पिछले एपिसोड में शिल्पा को फियर फंदा मिला था।

Back to top button