
Anupama: शो में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, ऐसे लौटेगी अनुज की याद्दाश्त
Anupama: मोस्ट पॉपुलर शो में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। आशा भवन में एक दहला देने वाली घटना होगी जिसकी वजह से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल जाएगी। लेकिन इसी घटना की वजह से अनुज कपाड़िया को हील होने में मदद मिलेगी।
Anupama Spoiler Alert: लीप के बाद शो का फोकस लापता आध्या पर चला गया। अनुज कपाड़िया मानसिक रूप से परेशान है क्योंकि उसे लगता है कि उसकी आध्या मर चुकी है। अनुज के अनुपमा के पास जाने का फैसला करने के बाद वह लापता हो गई. फिर अनु ने अपना ध्यान आशा भवन पर फोकस कर लिया। वो इस बात से अनजान थी कि आध्या के साथ क्या हुआ है। अनु एक मंदिर में अनुज से मिलती है और उसे मानसिक रूप से परेशान अवस्था में देखकर चौंक जाती है। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिछले कुछ महीनों में असल में क्या हुआ।
ऐसे लौटेगी अनुज की याद्दाश्त
अनुज आशा में अपनी बेटी आध्या की झलक देखने लगेगा। आध्या के जाने से अनुज की जिंदगी में जो खालीपन आया था वो आशा की वजह से भर जाएगा और वह धीरे-धीरे वापस अच्छा होने लगेगा। अनुपमा भी अनुज को आशा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने देगी क्योंकि इससे उसे हीलिंग में मदद मिल रही होगी। नंदिता के घर वाले उससे पहले ही नाराज हैं, इसलिए कोई उसे लेने नहीं आएगा। इधर आश्रम में चीजें ठीक होने लगेंगी और उधर अनुपमा कमर कस लेगी।
अब अनुपमा के नए प्रीकैप में हमने एक किरदार की वापसी देखी। देविका जो कई साल से अनु की सबसे अच्छी दोस्त रही है वापस आ जाएगी। वह डिंपी और टीटू की शादी के समय भी मौजूद थी और उसने आध्या को यह समझाने की कोशिश की कि अनु और अनुज को साथ रहना चाहिए।अब देविका आध्या को ढूंढने में अनुपमा की मदद करेगी।