
Anupama: सीढ़ियों से गिरकर अनुपमा को चोट…आने वाला हैं महा ट्विस्ट?
Anupama: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में दोनों का रोमांटिक मोमेंट एक बार फिर से देखने को मिलने वाला है। जानिए नए प्रोमो वीडियो में क्या दिखाया गया है।
Anupama Spoiler Alert: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा का फोकस लापता आध्या पर चला गया। अनुज कपाड़िया मानसिक रूप से परेशान है क्योंकि उसे लगता है कि उसकी आध्या मर चुकी है। अनुज के अनुपमा के पास जाने का फैसला करने के बाद वह लापता हो गई। फिर अनु ने अपना ध्यान आशा भवन पर फोकस कर लिया। वो इस बात से अनजान थी कि आध्या के साथ क्या हुआ है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सीढ़ियों से उतरते वक्त संतुलन बिगड़ जाने से अनुपमा गिर पड़ेगी। वह किसी तरह उठने की कोशिश कर रही होगी लेकिन उसका पैर साथ नहीं देगा। जब अनुज कपाड़िया उसे देखेगा तो उससे रहा नहीं जाएगा वह जाकर अनुपमा की तरफ मदद का हाथ बढ़ाएगा।
अनु-अनुज का रोमांटिक मोमेंट
अनुपमा को बिस्तर पर आराम से लिटाने के बाद अनुज उसके पैर की सिकाई करेगा और यह सब देखकर अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। वह अनुज कपाड़िया को समझाना शुरू करेगी कि उसकी बेटी जिंदा है और हमें उसे मिलकर ढूंढना होगा। वह यह भी पूछेगी कि बरखा और अंकुश ने उससे क्या कहा था। दिमाग पर जोर देने की वजह से अनुज को फिर से दौरा पड़ जाएगा और वह पीछा छुड़ाकर अनुपमा से दूर बाहर भाग जाएगा। अनुपमा उसके पीछे जाने की कोशिश करेगी लेकिन पैर में चोट के चलते नहीं जा पाएगी।
आने वाले एपिसोड में फैन्स कुछ बड़े ड्रामा की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि अनुपमा अंकुश और बरखा से बदला ले सकती है. उन्होंने अनुज की मानसिक शांति छीन ली, उन्होंने उसका बिजनेस छीन लिया और मुश्किल समय में उसे अकेला छोड़ दिया. अगर अनु अनुज के लिए सब कुछ वापस पाने का फैसला करती है तो हमें हैरानी नहीं होगी. आध्या एक हॉस्टल में हैं और अपने माता-पिता से मिलने के मूड में नहीं