UP Weather: मौसम को लेकर अलर्ट जारी, इन जिलों में भारी बारिश के आसार और बाढ़ का खतरा…
UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार 7 अगस्त से 9 अगस्त के बीच यूपी के अलग अलग जिलों में बारिश होगी। इसमें कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव मोड है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। क्योंकि मानसून की ट्रफ लाइन भी अब शिफ्ट हो रही है। जिससे पूरे यूपी में बादलों के आवाजाही के साथ बारिश की उम्मीद बढ़ गई है। ये यूपी वालों के लिये राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार झांसी, ललितपुर सहित आसपास के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।
तीन दिनों तक होगी बारिश
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 7 अगस्त से 9 अगस्त के बीच यूपी के अलग अलग जिलों में बारिश होगी। इसमें कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. बता दें कि यूपी के दक्षिण में बना मानसून का लो प्रेसर अब उत्तर की तरफ शिफ्ट हो रहा है। जिससे पूर्वी यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का अनुमान है। वहीं पश्चिमी यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में भी बारिश होगी।
मॉनसून की बारिश से सप्ताह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु समेत अधिकांश राज्य भीगेंगे। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को ऐसी संभावनाएं जताई हैं। इस दौरान गरज के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। हालांकि, अति भारी बारिश का सामना कर चुके महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे राज्यों कुछ राहत के भी आसार हैं।