
Bigg Boss 18: दीपिका कक्कड़ ने खोली पति की पोल, शोएब के नाम पर लगाया मुहर!
Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स के नामो को लेकर चर्चे शुरू हो गए हैं। शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम का भी सामने आ रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने उनकी पोल खोल दी।-
Bigg Boss 18 Contestants: बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो चुका है, लेकिन ये शो और इसके कंटेस्टेंट्स लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब Bigg Boss 18 की बातें होने लगी है। बिग बॉस 18 में शामिल होने के लिए रोजाना नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। जाने-माने टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तक के नाम बिग बॉस 18 में शामिल होने के लिए सामने आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच खबरें है कि टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट होने वाले हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस खबर पर किसी भी तरह की कंफर्मेशन नहीं दी गई थी।
दीपिका ने खोली पति की पोल
दरअसल टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब की पोल खोल दी है। इस वक्त सोशल मीडिया पर दीपिका के व्लॉग से लिया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है। हमेशा की तरह एक्ट्रेस अपने परिवार और निजी लाइफ को लेकर बात कर रही होती हैं। वहीं शोएब रसोई में आटा लगा रहे होते हैं। दीपिका उन्हें काम करता हुआ देख पहले तो काफी खुश होती हैं, फिर अचानक से कहती हैं कि, ‘ये बिग बॉस के लिए तैयार हैं।
इतना कहते ही दीपिका को भी अंदाजा हो जाता है कि उन्हें ये नहीं बोलना चाहिए था। जिसके बाद वो जीभ निकालकर वहां से चुपचाप चली जाती हैं। इतना ही नहीं दीपिका की इस बात पर शोएब के रिएक्शन भी देखने लायक होते हैं। उन्हें देखकर लगता है कि जैसे उनका सीक्रेट सभी के सामने आ गया।
शोएब ने शो में शामिल होने की बात पर कहा था कि, ‘ये हर सीजन में होता है कि एक न एक बार तो मेरा नाम आ ही जाता है कि मैं आ रहा हूं और सबके मैसेज आते हैं। लेकिन इस बार तो पता नहीं जिसने भी ये शुरुआत की है या हुआ है, मुझे नहीं पता।’ शोएब शो में शामिल होने की खबरों को महज अफवाह बताते हुए नजर आए थे।