बेबी शॉवर में पत्नी के साथ रोमांटिक हुए प्रिंस नरूला, वीडियो वायरल

Yuvika Chaudhary Baby Shower: रियलिटी शो बिग बॉस 8 में मिले युविका चौधरी और प्रिंस नरूला एक-दूसरे के प्यार में पागल हो गए थे। ये कपल अब अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलेब्स इस साल पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है टीवी कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरुला (Prince Narula)। ये कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। बीते दिनों कपल ने सोशल मीडिया एक फोटो शेयर कर फैंस के साथ गुड न्यूज साझा की थी। वहीं, अब बुधवार को युविका चौधरी की बेबी शॉवर (Yuvika Chaudhary Baby Shower) पार्टी हुई, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मां बनने वाली हैं युविका

युविका के लुक को, ग्लैमरस मेकअप और घने घुंघराले बालों ने और भी निखार दिया था। जिन्हें पीछे की तरफ एक क्यूट बो क्लिप से बांधा गया था। युविका के बेबी शॉवर की एक और खास बात यह थी कि उनका प्यारा सा बच्चा यानी पेट गोगो उनसे चिपका हुआ था और खुशी-खुशी उनकी बाहों में दिखाई दे रहा था।

बेबी शॉवर के मौके पर कपल ने  रोमांटिक डांस भी किया. इसी बीच  प्रिंस-युविका के बेबी बंप को किस करते हुए भी नजर आए.  बता दें की इन दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस हाउस से शुरू हुई थी. शो से बाहर आने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली.  शादी के 6 साल बाद दोनों पेरेंट्स  बनने जा रहें हैं और इसके लिए कपल और फैंस काफी एक्साइटेड हैं

Back to top button