नोएडा की सुपरनोवा सोसायटी में रात में ‘रेव पार्टी’, रूम का मंजर देख उड़े पुलिस के होश?

Noida Rave Party: नोएडा शहर से एक खबर सामने आ रही है। पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। जब पुलिस ने वहां का मंजर देखा तो हक्की-बक्की रह गई। दरअसल सेक्टर-94 की सुपरनोवा बिल्डिंग में छात्रों से पूरा कमरा खचाखच भरा हुआ था। जिसमें नामी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स नशे में झूमते हुए पार्टी करने में मशगूल थे।

बता दें कि नोएडा पुलिस ने शुक्रवार की रात सेक्टर-94 स्थित एक आवासीय सोसायटी के फ्लैट में छापा मारा. पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां कथित रेव पार्टी चल रही है. दरअसल इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब रात के समय सोसाइटी से एक शराब की बोतल किसी मंजिल से नीचे गिरी। जिसकी जानकारी किसी को पुलिस दी गई। मामले की जानकारी पर मौके से पुलिस पहुंची। फ्लैट में पार्टी कर रहे 39 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है. मौके से शराब की बोतलें और हुक्के बरामद हुए हैं.

पुलिस के छापे में पकड़े गए सभी लोग एक नामी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में हरियाणा लेबल की शराब की बोतलें और हुक्के बरामद किए हैं.

फ्लैट में कर रहे थे ‘रेव पार्टी’

नोएडा पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी के एक फ्लैट में पार्टी करते पकड़े गए छात्रों को उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच है. फ्लैट से हरियाणा लेबल वाली शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. पुलिस को मौके से हुक्के भी मिले हैं. जिस वक्त पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा उस दौरान सभी छात्र कथित तौर पर रेव पार्टी कर रहे थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है.

रूम का मंजर देख उड़े पुलिस के होश

जानकारी के मुताबिक रात के समय में सेक्टर-94 की सुपरनोवा बिल्डिंग में चल रहे छात्रों के रेव पार्टी से शराब की बोतल किसी मंजिल से नीचे आ गिरी। जिसके बाद इस बात का खुलासा हो पाया है। शिकायत के बाद जब पुलिस मौके से पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने तलाशी में पाया कि फ्लैट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद है और सभी शराब के नशे में धुत रेव पार्टी के मजे ले रहे हैं। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सभी छात्र-छात्रा शर्म से मुंह छुपाते हुए नजर आ रहे हैं।

बंद कमरे में अश्लीलता की सारी हदें पार

वायरल वीडियो में दर्शनों से अधिक छात्र-छात्राओं को देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की रेड के बाद फ्लैट में पार्टी कर रहे छात्रों के बीच हड़कंप मच गया है और सभी छात्र डरे और सहमे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर सनसनी मच गया है। जहां मां-बाप कड़ी मेहनत करके बच्चों को बड़े-बड़े कॉलेजों में पढ़ने-लिखने के लिए भेजते हैं वहीं बच्चे पढ़ाई में ध्यान देने की बजाय इस तरह के कारनामों में शामिल हो जाते हैं। नामी यूनिवर्सिटी के बच्चों को इस तरह की हरकत करते देख हर कोई हैरान हो गया है।

वाट्सऐप पर मैसेज भेजा गया था मैसेज

नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी करने के लिए छात्रों को वाट्सऐप पर मैसेज भेजा गया था. उसी के जरिए पार्टी की जानकारियां शेयर की जा रहीं थीं. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पूछताछ में पता चला कि वाट्सऐप पर मैसेज भेजकर पार्टी के लिए छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था. पार्टी में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के लिए 500 रुपये और जोड़े के लिए 800 रुपये प्रवेश शुल्क लिया गया. पुलिस को छात्रों को भेजा गया मैसेज भी मिला है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Back to top button