Paris Olympics: थम गया पेरिस ओलंपिक का सफ़र, क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक बने मनु-श्रीजेश
Paris Olympics: पेरिस में रविवार देर रात 3 घंटे चली क्लोजिंग सेरेमनी के ओलिंपिक गेम्स खत्म हुए। फ्रांस के नेशनल एंथम के साथ सेरेमनी शुरू हुई और अमेरिका के नेशनल एंथम के साथ खत्म हुई।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज मनु भाकर और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक के तौर पर पेरिस ओलंपिक के समापन (Paris Olympics 2024 Closing Ceremony) शामिल हुए। करीब दो सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाला खेलों का महाकुंभ अब आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है। फ्रांस के नेशनल एंथम के साथ सेरेमनी शुरू हुई और अमेरिका के नेशनल एंथम के साथ खत्म हुई। अमेरिका 2028 ओलिंपिक की मेजबानी करेगा।
मनु भाकर -श्रीजेश ने थामा तिरंगा
पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में मनु-श्रीजेश ने हाथ में तिरंगा थामकर “परेड ऑफ नेशंस’ में हिस्सा लिया। मनु-श्रीजेश के साथ बाकी एथलीट भी नजर आए। बता दें कि इस बार भारत के खाते में 6 मेडल आए हैं। मनु ने ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफत रहीं। भारतीय हॉकी टीम एक बार फिर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही।
आपको बता दे कि पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में अमेरिका 126 मेडल (40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज़) के साथ शीर्ष पर रहा है। जबकि चीन 91 मेडल (40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज़) के साथ दूसरे स्थान पर रहा। पदक तालिका में तीसरे स्थान पर जापान रहा, जिसे कुल 45 पदक मिले जिसमें 20 गोल्ड शामिल हैं। इस ओलंपिक में क़रीब 114 देश ऐसे हैं जिन्हें कोई भी मेडल नहीं मिला है। इस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत की पदक संख्या 6 रही। पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में इस समय भारत 71वें स्थान पर है।