
UP Premier League: इकाना में क्रिकेट संग ग्लैमर का तड़का, बॉलीवुड सितारे बिखरेंगे जलवा
UP Premier League: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शुरू होने जा रहे उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग का आगाज ग्लैमर के तड़के से होगा। सीजन 2 के ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडेय और सिंगर बादशाह समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे।
Uttar Pradesh Premier League: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग (UP Premier League) लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। जिसमे फिल्म एक्ट्रेस जहान्वी कपूर, अनन्या पांडेय और सारा अली खान जैसी अभिनेत्रियां इस दौरान अपने डांस का जलवा बिखेरेंगी। वहीं देश के विख्यात रैपर बादशाह भी अपने गानों से यहां आए लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देंगे। इकाना स्टेडियम के मैनेजर गौरव सिंह ने बताया कि यूपीटी20 लीग की तैयारियां चल रही हैं। 25 अगस्त को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में यूपीटी20 लीग के दूसरे सीजन का उद्घाटन समारोह सितारों से सुसज्जित होने वाला है।
इन सितारे से गुलजार होगा इकना
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के एक पदाधिकारी के अनुसार, यूपीटी20 लीग के उद्घाटन शो में बॉलीवुड कलाकार जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडेय और गायकों की लाइव परफॉर्मेंस की संभावना है। नेहा कक्कड़, बादशाह और योयो हनी सिंह भी इनमें शामिल हो सकते हैं।
यूपीसीए पदाधिकारी ने बताया कि लीग में भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, मोहसिन खान, पीयूष चावला और शिवम मावी जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे. युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए अपने कौशल को निखारने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए पिछले साल यूपीटी20 लीग की शुरुआत की गई थी. उन्होंने बताया कि मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और जियो पर किया जाएगा।
पिछले दिनों इस लीग की नीलामी लखनऊ में हुई थी. इसमें खिलाड़ियों की ऊंची बोलियां लगाई गई थीं. सबसे ऊंची बोली तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की लगी थी. वे लखनऊ की टीम में शामिल होंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 35 मैच खेले जाएंगे. हर रोज दो मुकाबले होंगे. सभी मुकाबले इकाना स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. 25 अगस्त से यह टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है