KBC 16: महाभारत से जुड़े इस सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट की सांस, क्या आपको पता है सही जवाब?

KBC 16: महानायक अमिताभ बच्चन होस्टेड शो कौन बनेगा करोड़पति का केबीसी का 16वां सीजन शुरू हुआ है। जिसके पहले कंटेस्टेंट गुजरात के उत्कर्ष बख्शी बने। उन्होंने दुग्नास्त्र का इस्तेमाल कर जीती हुई रकम दोगुनी कर ली लेकिन महाभारत के सवाल पर अटक गए।

Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर बैठना हर कंटेस्टेंट् का सपना होता है। अमिताभ बच्चन एक बार फिर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 16वें सीजन के साथ टीवी पर दस्तक दे चुके हैं। ‘केबीसी 16’ का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। दरअसल टीवी के पॉपुलर क्वविज शो में बिग बी ने इस बार कंटेस्टेंट को ‘दोगुनास्त्र’ की सौगात दी है। हालांकि इसमें भी कुछ ट्विस्ट के साथ ही रकम को डबल करने का मौका मिलेगा। ‘केबीसी 16’ के पहले कंटेस्टेंट गुजरात से ताल्लुक रखने वाले उत्कर्ष बख्शी बने, जिन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।

गुजरात के उत्कर्ष बने केबीसी 16 पहले कंटेस्टेंट

कौन बनेगा करोड़पति 16‘ का आगाज काफी शानदार तरीके से हुआ। पहले एपिसोड में गुजरात के उत्कर्ष बख्शी को अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला। उन्होंने अपने बारे में बिग बी कुछ बातें बताईं। इसके बाद जब गेम शुरू हुआ, तो 12वें प्रश्न तक सवालों के सही जवाब दिए। लेकिन उनकी सुई 13वें प्रश्न पर आकर अटक गई

यह था महाभारत से जुड़ा सवाल

अमिताभ बच्चन ने उत्कर्ष बख्शी से पूछा, महाभारत के अनुसार, किस भगवान ने अम्बा को एक माला भेंट की थी और कहा था कि जो इसे पहनेगा, वह भीष्म को मारेगा?

  1. भगवान शिव
  2. भगवान कार्तिकेय
  3. भगवान इंद्र
  4. भगवान वायु

इस सवाल का सही जवाब था- ऑप्शन बी- भगवान कार्तिकेय

बता दें कि उत्कर्ष बख्शी ने इस सवाल के लिए अपनी लाइफलाइन ‘वाडियो कॉल अ फ्रेंड’ का इस्तेमाल किया लेकिन फिर भी इस सवाल पर अटक गए। इसके बाद उन्होंने ‘डबल डिप’ लाइफलाइन चुना। जिसके बाद उत्कर्ष गलत जवाब देने पर इस खेल को हारकर आगे नहीं खेल पाए। वह 6 लाख 40 हजार रुपये के साथ ही घर लौटें। वहीं शो में इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट उत्कर्ष बख्शी और बिग बी के बीच कई मजेदार बातें भी होती है।

Back to top button