विनेश फोगाट की हक की लड़ाई पर सुनवाई पूरी… आज आएगा Silver Medal पर फैसला
Vinesh Phogat Update: पेरिस में खेले गए ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है। करीब करीब सभी खिलाड़ी और एथलीट अपने अपने देश लौट गए हैं। लेकिन इसके बाद भी आज की तारीख में सबसे ज्यादा चर्चित जो नाम है, वो विनेश फोगाट का है। पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में सिल्वर मेडल के लिए अपील डाली थी। जिस पर जल्द ही सीएसए अपना फैसला सुना सकता है।
वहीं उससे पहले विश्व कुश्ती संस्था की नियम पुस्तिका में खामियां है उसका फायदा उठाकर भारत फैसले को अपने पक्ष में कर सकता है। जिसके बाद एक उम्मीद जग गई है कि विनेश इस केस को जीतकर सिल्वर मेडल को भी अपने नाम कर सकती हैं।
फैसले से पहले विनेश के वकील का बड़ा बयान
विनेश फोगाट के मेडल का फैसला आज होना है. इसी बीच विनेश फोगाट के वकील विदुष्पत सिंघानिया ने आज तक से बात की. विदुष्पत ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि फैसला विनेश के पक्ष में आएगा. विदुष्पत ने दलील दी कि एडहॉक पैनल को फैसला 24 घंटे में देना होता है, लेकिन इस बार उन्होंने टाइमिंग बढ़ाई.
सिंघानिया ने आगे कहा, ‘उम्मीद तो है, इसलिए इतनी मेहनत की और याचिका दायर की. 24 घंटे के अंदर एडहॉक पैनल को फैसला देना होता है. लेकिन इस बार वो समय ले रहे हैं क्योंकि शायद वो इस मामले में सीरियसली सोच रहे हैं. हमें भरोसा है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा.’
विनेश की ओर से रखी गई है ये दलील
बताया जाता है कि पैनल पहले ही पक्षों को सुन चुका है, जिन्हें सुनवाई से पहले अपनी विस्तृत कानूनी दलीलें दाखिल करने और फिर मौखिक दलीलें पेश करने का मौका दिया गया था। जहां तक विनेश की बात है तो उनकी सिल्वर की डिमांड इस आधार पर है कि उन्होंने एक दिन पहले सेमीफाइनल समेत अपने तीनों मुकाबले 50 किलोग्राम के तय वजन सीमा के अंदर रहकर खेले थे और तीनों में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। विनेश का वजन फाइनल वाले दिन ही तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा था। इसलिए उन्हें केवल फाइनल से ही डिस्क्वालिफाई किया जाना चाहिए, न कि पूरे इवेंट से। अब विनेश की ये मांग पूरी होती है या नहीं, आज देर रात इसका फैसला भी हो जाएगा।
फाइनल से पहले हो गई थी डिसक्वालीफाई
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने शानदार शुरुआत की थी। पहले दीन तीन पहलवानों को पटखनी देकर विनेश ने फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में विनेश का मुकाबला यूएसए की पहलवान से होना था। लेकिन फाइनल से पहले सुबह जब विनेश का वजन किया गया था तो उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला था। जिसके चलते विनेश फाइनल से डिसक्वालीफाई कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें…