Doctor Murder Case: आधी रात आरजी मेडिकल कॉलेज में घुसे बदमाश, अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट

Doctor Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले में गुरुवार आधी रात को विरोध प्रदर्शन के दौरान गुस्साई भीड़ ने हॉस्पिटल कैम्पस में घुसकर काफी तोड़फोड़ की।

कुछ अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार को कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक हिस्से में तोड़फोड़ की। पुलिस ने यह जानकारी दी। तोड़फोड़ की यह घटना ऐसे समय हुई है, जब अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और हत्या (Doctor Murder Case) के खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में देर रात तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों में से एक ने कहा, “कुछ बदमाश अस्पताल परिसर में आए और उन्होंने आंदोलनकारी डॉक्टरों के साथ मारपीट की। लेकिन ऐसी घटनाओं ने अंत तक लड़ने के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है।”

अस्पताल परिसर में की तोड़ फोड़

दरअसल, अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को दिखाने के लिए अस्पताल परिसर में एक बड़ी भीड़ जमा हो गई थी. यह जमावड़ा उस राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा था, जिसके जरिए ‘रात को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने’ की कोशिश की जा रही है. जैसे ही विरोध हिंसक हो गया, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंदोलनकारियों पर आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया. दंगों को कंट्रोल करने वाले पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है.

पुलिस के मुतबिक, “करीब चालीस लोग प्रदर्शनकारी के रूप में अस्पताल परिसर में घुसे। उन्होंने संपत्ति में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। जिसके बाद पुलिस बल को भीड़ को तितर-बितर करने के के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस घटना में एक पुलिस वाहन भी पलट गया और वहां खड़े कई दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। कुछ पुलिस अधिकारियों को चोटें भी आई हैं।” 

आपको बता दे की महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ नौ अगस्त को अस्पताल में ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और उसकी बेरहमी से हत्या की गई। अगले दिन इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया।

Back to top button