शरीर के कई अंगो पर जख्म, परिवार पर चुप रहने का दबाव; कोलकाता रेप कांड पर बड़ा खुलासा

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले पर डॉक्टर ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर के ओठ, प्राइवेट पार्ट, पंजे समेत पूरे शरीर में बुरी तरह से जख्म थे।

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सब पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है। इस मामले में पहले कार्रवाई में हीलाहवाली की गई और फिर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों तक उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इन उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की और क्राइम सीन तक जाना चाहते थे। इस पूरे वाकये की जानकारी ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर सुबर्णा गोस्वामी ने दी है। उन्होंने Mojo Story से बातचीत में कहा कि इन लोगों को आखिर कौन भेज सकता है। सत्ता पक्ष ही इसे कवर अप करना चाहेगा।

इस मामले में कोई एक रेपिस्ट नहीं

वहीं पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी का जिक्र करते हुए डॉ. गोस्वामी ने कहा कि वारदात डराने वाली है। डॉक्टर ने कहा, ‘पीड़िता के परिजनों ने मुझे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी दिखाई। यह बताती है कि डॉक्टर के सिर से पैर तक कोई भी अंग ऐसा नहीं था, जहां जख्म न हों। आंख, नाक, ओठ, प्राइवेट पार्ट, अंगुली, पंजे समेत पूरे शरीर में बुरी तरह से जख्म थे। इसके अलावा पीड़िता के शरीर से 150 मिलीग्राम वीर्य पाया गया। इस मामले में कोई एक रेपिस्ट नहीं था। ऐसा लगता है कि इसमें कई लोग शामिल थे। पुलिस इस मामले में लोगों को भ्रमित कर रही है। अब तक पुलिस यह नहीं मान रही है कि इस कांड में कई लोग शामिल थे।’

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली। महिला के साथ रेप किया गया था और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस पूरे मामले में अगले ही दिन एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया है, जिसने गुरुवार को पांच डॉक्टर्स को पूछताछ के लिए बुलाया। रेप-मर्डर के मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button