Dehradun: प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट का शर्मनाक कांड, लेडीज टॉयलेट में मिला हिडन कैमरा

Hidden Camera in Anandam Restaurant: देहरादून के चकराता रोड पर  स्थित प्रतिष्ठित आनंदम रेस्टोरेंट की शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां रेस्टोरेंट के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा हुआ था।

शहर के नामी आनंदम रेस्टोरेंट के बाथरूम में हिडन कैमरा का मामला सामने आया है। चकराता रोड पर बने इस रेस्टोरेंट के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा (Hidden Camera in Anandam Restaurant) लगा हुआ था। जब इस बात की जानकारी यहां खाना खाने पहुंचे एक परिवार को लगी, तो उन्होंने हंगामा कर दिया। मामला बढ़ते देख रेस्टोरेंट का मालिक भी मौके पर पहुंचा। आपको बता दे कि एक महिला व युवती बाथरूम गई तो उनकी नजर छत पर पड़ी तो देखा कि वहां कैमरा लगा था जिसकी उन्होंने फोटो ले ली। कैंट कोतवाली पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक व सफाई कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सफाई कर्मचारी की हरकत लगी संदिग्ध

नोएडा की महिला अधिवक्ता ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9.30 बजे अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट गईं थीं। इस दौरान उन्होंने देखा कि जब अन्य लड़कियां और महिलाएं बाथरूम जा रही थीं, तो कर्मचारी अंदर-बाहर जा रहा था। यह देखकर उन्हें कुछ अजीब लगा।

इसके बाद जब वह बाथरूम गई, तो वहां पर सफाई कर्मचारी मौजूद था। तभी वहां मौजूद महिलाओं ने बाथरूम की छत पर हिडन कैमरा लगा देखा। महिलाओं ने इसकी तस्वीर खींच ली और इसके बाद रेस्टोरेंट में हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मगर, पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही बाथरूम में लगा से कैमरा गायब कर दिया गया था।

होटल में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। आखिरकार मामला कैंट थाने पहुंचा, जहां कैंट कोतवाली पुलिस ने महिला अधिवक्ता की शिकायत पर रेस्टोरेंट मालिक व सफाई कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Back to top button