बंगाल में राष्ट्रपति शासन की तैयारी? राष्ट्रपति मुर्मू से राज्यपाल सीवी आनंद की मुलाकात…

Kolkata Doctor Rape And Murder: कोलकाता में रेप मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं राज्यपाल गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करने वाले हैं।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। वहीं बर्बर घटना के बाद अस्पताल में भीड़ के हमले और तोड़फोड़ (Kolkata Doctor Rape And Murder) से भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की जमकर आलोचना भी हो रही है। सीबीआई की टीम आरजी कर अस्पताल की उस जगह पर पहुंची, जहां पर डॉक्टर की हत्या की गई थी। जिसके बाद जांच एजेंसी ने अस्पताल की लापरवाही की बात उजागर की है। सीबीआई सूत्र का कहना है कि मौका ए वारदात को सुरक्षित नहीं रखा गया।

राष्ट्रपति शासन के लगाए जा रहे कयास

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। ऐसे में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के भी कयास तेज हो गए हैं।

अब नजर इसपर रहेगी कि राज्यपाल सीवी आनंदबोस क्या रिपोर्ट देते हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार से मामले को लेकर तीन रिपोर्ट मांगी गई थी। हालांकि अब तक एक ही रिपोर्ट मिली है। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरे समाज के लिए कलंक है और लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। समाज डरा हुआ है और सरकार इसे संभाल नहीं पा रही है। बीजेपी पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है। इसको लेकर जब राज्यपाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मांग तो मांग होती है। जो भी फैसला लिया जाएगा सोच समझकर और राज्य के हित में लिया जाएगा।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला की हत्या एवं दुष्कर्म की घटना में सीबीआई के रडार पर रहनेवाले आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने भी एफआइआर दर्ज की है। लालबाजार सूत्रों का कहना है कि घटना के दिन दुष्कर्म की शिकार पीड़िता का नाम एवं पहचान सार्वजनिक करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Back to top button