महाराष्ट्र के बदलापुर में जबदस्त बवाल, बच्चियों से दरिंदगी पर जल उठा पूरा शहर
Badlapur Protest: मुंबई से सटे ठाणे के बदलापुर में एक नामी स्कूल के वॉशरूम में दो चार साल की बच्चियों के साथ स्कूल के सफाईकर्मी ने यौन उत्पीड़न किया। इस घटना के बाद गुस्साए अभिभावकों ने पूरे जिले में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
कोलकाता में डॉक्टर संग रेप-मर्डर केस से देश में आक्रोश है। अब मुंबई के ठाणे में दो बच्चियों से छेड़छाड़ पर मामला गरमाया है। महाराष्ट्र के बदलापुर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ट्रैक पर धावा बोल दिया। प्रदर्शनकारी शहर के एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन शोषण मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ‘देरी’ कर रही है। पुलिस ने स्कूल के अटेंडेंट को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था। बवाल इतना बड़ा है कि लोग अपने साथ फांसी का फंदा लेकर आए हैं और कहा-दोषियों को फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं।
Protest at Badlapur Station against the alleged sexual assault incident with 2 Nursery Kids at a school in Badlapur!
— Mumbai Nowcast (@s_r_khandelwal) August 20, 2024
Scenes from Badlapur Station. 🎥
pic.twitter.com/SixZ2nYnsZ
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला 12 और 13 अगस्त का है, जब लडकियां टॉयलेट का इस्तेमाल करने गई। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी अक्षय शिंदे को कांट्रैक्ट बेसिस पर 1 अगस्त को स्कूल में क्लीनर के रूप में काम पर रखा गया था। इसी का फायदा उठाकर उसने मासूम लड़कियों का लैंगिक शोषण किया। बीते शुक्रवार लड़कियों को अभिभावकों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज़ की। यह मामला तब सामने आया जब बच्ची ने घर आकर अपने माता-पिता को बताया। पीड़ित माता-पिता ने दूसरे माता-पिता से संपर्क किया जहां पता चला कि बच्चे स्कूल जाने में डर रहे हैं।
घटना सामने आने के बाद बदलापुर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल और थाने का घेराव किया गया. जब सुनवाई नहीं हुई तो मंगलवार सुबह लोग बदलापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए और ट्रेनों की आवाजाही रोक दी. हंगामे की वजह से मुंबई लोकल की सेंट्रल लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुईं. महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर को घटना पर बयान जारी करना पड़ा।