UP Rain Alert: लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में बारिश का कहर, खूब बरसेंगे बदरा
UP Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट भी जारी है। 30 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
Uttar Pradesh Weather Forecast 21 August 2024: पूर्वी यूपी में सक्रिय मानसूनी सिस्टम के कारण मौसम सुहाना हो गया है। आसमान में काले बादल छाए रहे। ठंडी पूरवा हवा चलीं। कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई, तो कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की प्रबल संभावना है। राजधानी लखनऊ (UP Rain Alert) से लेकर नोएडा, गाजियाबाद समेत 30 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में 22 तक होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यूपी के कई हिस्सों में 22 अगस्त तक अच्छी बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद मॉनसून पर ब्रेक लग सकता है।
UPDATED IMPACT BASED FORECAST DATED 20.08.2024 pic.twitter.com/5KGsUfwUhN
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) August 20, 2024
21 अगस्त :पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी.
22 अगस्त : पूरे यूपी में अधिकांश स्थानों पर पर वर्षा / गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की बहुत आशंका है.
23 अगस्त:पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा /गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की बहुत सम्भावना मौसम विभाग ने जताई है.
24 अगस्त : पूरे उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा / गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की बहुत सम्भावना है.
मंगलवार को बादलों की मौजूदगी में ठंडी हवा से कारण पारा तेजी से नीचे लुढ़का। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा है। न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन और रात के तापमान में महज चार डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा।