Kannauj Rape Case पर यूपी पुलिस का बड़ा खुलासा, पीड़िता की बुआ गिरफ्तार

Kannauj Rape Case: यूपी के चर्चित कन्नौज नाबालिग रेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपित पूर्व ब्लाक प्रमुख की मदद करने वाली पीड़िता की बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की कन्नौज पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपों में गिरफ्तार किया है। और इसी मामले में किशोरी की बुआ को पुलिस ने सात दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस पूछताछ में किशोरी की आरोपी बुआ ने कई राज खोले। उसने बताया कि पिछले 6-7 साल से नवाब सिंह यादव से उसके शारीरिक संबंध थे। उसे रात को नवाब सिंह यादव ने फोन करके बुलाया था। जहां उसकी भतीजी से रेप किया। बुआ पहरेदारी कर रही थी। किशोरी से दुष्कर्म प्रकरण में मुख्य साजिशकर्ता बुआ ही है।

आरोपी बुआ और नवाब सिंह यादव के थे शारीरिक संबंध

बता दें कि विगत 12 अगस्त को सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने नसरापुर स्थित डिग्री कालेज के कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था l नवाब सिंह पर किशोरी ने रेप का आरोप लगाया है l वहीं इस मामले में किशोरी को नवाब सिंह यादव के पास ले जाने में उसकी बुआ की संलिप्तता सामने आई थी l वारदात के दूसरे दिन ही मामले में साजिश का आरोप लगा बुआ गायब हो गई थी l पुलिस बुआ की तलाश कर रही थी l दिल्ली से लेकर कई जिलों में पुलिस की टीम उसकी खाक छान रही थी l पुलिस ने जाल बिछाया और बुआ को तिर्वा क्षेत्र से बीती शाम गिरफ्तार कर लिया l पुलिस ने बुआ से पूछताछ की जिसमें उसने कई राज उगले हैं l

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने आरोप लगाया था कि नवाब सिंह यादव ने उसके साथ दुष्‍कर्म (Kannauj Rape Case) किया। उस दौरान बुआ कमरे के बाहर बैठी रही। उसने कई बार बचाने की आवाज लगाई पर उसने कोई मदद नहीं की। पुलिस ने बताया है कि बुआ अपनी भतीजी को नौकरी दिलाने के नाम पर नवाब सिंह यादव से मिलाने गई थी। वहीं, नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद बुआ मीडिया के सामने आई थी। उसने पुलिस पर आरोप लगाया था कि वह झूठे मामले में कार्रवाई कर रही है।

Back to top button