मेरे लिए दुआ करें’, खून से सना हाथ, उर्वशी रौतेला के पोस्ट ने मचाई खलबली…

Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से खलबली मचा दी है। ‘मेरे लिए दुआ करें’ के कैप्शन के साथ एक्ट्रेस ने अस्पताल के कमरे से एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को देखने के बाद उनकी जमकर ट्रोलिंग भी हो रही है।

ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हाल ही में अ[ने एक बाथरूम वीडियो लीक की वजह से सुर्खियों में आई थीं। उनका ये वीडियो जमकर वायरल हुआ थी, लेकिन बाद में खबर आई कि वो उनकी फिल्म का एक प्रमोशन स्टंट था। अब उर्वशी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वह अपनी किसी फोटो या वीडियो की वजह से नहीं बल्कि अपनी हेल्थ की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में उर्वशी ने एक ऐसा वीडियो साझा किया जिसे देख उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है।

सोशल मीडिया पोस्ट ने किया लोगों को हैरान

उर्वशी ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि वो किसी अस्पताल के लग्जरी कमरे में बाथरोब पहनकर सोफे पर बैठी हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क भी लगा, जो एक मशीन से जुड़ा है। इसके जरिए उनके कई ब्रीदिंग टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं वो हाथ में एक लंबी रिपोर्ट पर पढ़ती दिख रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उर्वशी रौतेला ने लिखा, ‘प्लीज मेरे लिए दुआ करें।’ अब आखिर उर्वशी को क्या हुआ, इसकी जानकारी उन्होंने साझा नहीं की है।

फैंस ने किया ट्रोल
एक यूजर उर्वशी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, ‘पहली भारतीय महिला जो उंगली कटने से हॉस्पिटल में भर्ती हो गई’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बार बार बेवकूफ नहीं बनती पब्लिक मैडम’। एक्ट्रेस को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, अब इस वीडियो की सच्चाई क्या है अभी तक मालूम नहीं चला है।

बता दें कि उर्वशी पिछले दिनों अपने प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद सुर्खियों में आ गई थीं। कुछ दिनों बाद उनका प्राइवेट वॉइस कॉल भी लीक हो गया। हालांकि ये सब जान बूझकर किया गया था। बाद में खुलासा हुआ कि यह उनकी आने वाली फिल्म घुसपैठिया के प्रमोशन का हिस्सा है।

Back to top button