Arshad Warsi का बेबाक बयान, एक्टर प्रभास को कहा जोकर…भड़की साउथ इंडस्ट्री

Arshad Warsi: बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान साउथ एक्टर प्रभास पर एक कमेन्ट को लेकर सुर्खियों में है। अरशद ने कल्कि 2898 एडी प्रभास (Prabhas) के किरदार को एक जोकर बताया। अरशद के इस बयान से साउथ इंडस्ट्री भड़क उठी है।

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की सबसे सफल और बड़ी फिल्मों में से एक रही, जो जल्दी ही ओटीटी पर भी प्रीमियर होने वाली है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की और दर्शकों के बीच बेहद पसंद की गई। लेकिन, अरशद वारसी (Arshad Warsi) हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें ये फिल्म अच्छी नहीं लगी। इसी के साथ उन्होंने फिल्म में प्रभास (Prabhas) के लुक पर भी कमेंट किया और उनके भैरव किरदार की तुलना ‘जोकर’ से कर दी, जिस पर साउथ इंडस्ट्री भड़क उठी है।

क्या था अरशद वारसी का बयान

हाल ही में एक इंटरव्यू में अरशद वारसी से फिल्म के बारे में पूछा गया। इस पर एक्टर ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे बवाल मच रहा है। अनफिल्टर्ड बाय समदीश को दिए इंटरव्यू में अरशद ने कहा, ‘मैंने कल्कि देखी मुझे तो नहीं अच्छी लगी। मुझे बहुत तकलीफ होती है। मैं दुखी हूं। प्रभास एक जोकर लग रहे थे। मैं ‘मैड मैक्स’ (हॉलीवुड फिल्म) देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन (हॉलीवुड एक्टर) को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा.. मुझे नहीं समझ में आता।’

अरशद के इस बयान के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। तेलुगु स्टार नानी ने कल्कि 2898 एडी में प्रभास (Prabhas) को ‘जोकर’ कहने पर अरशद वारसी से निराशा व्यक्त की है। इसे पहले सुधीर बाबू ने अरशद वारसी के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा,’रचनात्मक आलोचना करना ठीक है, लेकिन इस तरह बुरा-भला कहना कभी भी ठीक नहीं है। 

Back to top button